पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के बेतहाशा दामों पर कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
-
भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर बरसे प्रदेश प्रभारी विवेक बंसल
फरीदाबाद (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा कांग्रेस कमेटी के प्रभारी विवेक बंसल ने पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार महंगाई रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है, जबकि आम आदमी की आमदनी लगातार घट रही है, जिससे उसके समक्ष अपना व परिवार का भरण पोषण करने की समस्या पैदा हो गई है। वे वीरवार को अजरौंदा चौक के समीप केशव पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस के हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करने के बाद बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने से पूर्व भाजपा ने अच्छे दिनों के लाने का नारा दिया था, रोजगार की बात कही थी, हर व्यक्ति के खाते में 15-15 लाख रूपए डलवाने की बात कही थी, कालाधन वापसी की बात कही थी, लेकिन यह सभी नारे खोखले और जुमले साबित हुए है। आज हालात ऐसे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह से डगमगा रही है और गरीब, मजदूर, पिछड़े, दलित व किसान हर वर्ग सरकार की नीतियों से त्रस्त आ चुका है, लेकिन सत्ता में बैठे नेताओं को आम जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है। इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामकिशन गुर्जर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक ललित नागर, पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार सिंगला, कांग्रेसी नेता योगेश गौड़, प्रदेश प्रवक्ता सुमित गौड़, कांग्रेस ओबीसी सैल के प्रदेश चेयरमैन ललित भड़ाना आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।