देश में दोबारा मोदी सरकार : राहुल गांधी ने नतीजे से पहले अमेठी में हार मानी, स्मृति को बधाई दी

Modi government again in the country;
  • भारत के चुनावी इतिहास में पहली बार बहुमत के साथ किसी गैर-कांग्रेसी दल की सत्ता में दोबारा वापसी
  • कर्नाटक में गुलबर्गा से कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे और जेडीएस के देवेगौड़ा तुमकुर से पीछे
  • एग्जिट पोल्स ही एग्जेक्ट: 10 में से 9 एग्जिट पोल्स में एनडीए को बहुमत का अनुमान जताया गया था
  • राजस्थान में सभी 25 सीटों पर भाजपा आगे, 23 सीटों पर उसकी बढ़त एक लाख वोटों से ज्यादा

नई दिल्ली | 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के वाेटों की गिनती जारी है। राहुल गांधी ने अमेठी से हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा- स्मृति ईरानी जी जीती हैं और मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। ईरानी जी अमेठी की जनता के जनादेश का प्यार से सम्मान करें। स्मृति 33 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रही हैं। उधर, मध्यप्रदेश की भोपाल सीट से दिग्विजय सिंह 2 लाख 98 हजार और गुना से ज्यातिरादित्य सिंधिया 1 लाख 26 हजार वोटों से पीछे हैं। नतीजे बता रहे हैं कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बहुमत के साथ लगातार दूसरी बार कोई पार्टी सरकार बनाने की स्थिति में आ गई है। भाजपा को पिछली बार 282 सीटें मिली थीं। इस बार भी वह 280 से आगे दिख रही है। इस बार एग्जिट पोल्स के अनुमान सही रहे। 10 में से 9 एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के अनुमान जाहिर किए गए थे।

मोदी ने ट्विटर से चौकीदार शब्द हटाया

मोदी अपने ट्विटर अकाउंट पर नाम के आगे लगे चौकीदार शब्द को हटा लिया है। उन्होंने ट्वीट किया- देशवासियों ने चौकीदार बनकर राष्ट्र के लिए बड़ा काम किया। देश को जाति-सम्प्रदायवाद और भ्रष्टाचार से सुरक्षित रखने के लिए चौकीदार शब्द ताकत के रूप में उभरा। अब चौकीदार की भावना को अगले पायदान पर लेकर जाने की जरूरत है। इस भावना को जीवित रखें और देश की प्रगति के लिए काम करते रहें। चौकीदार शब्द मेरे ट्विटर से हट रहा है, लेकिन यह हमेशा मेरे साथ रहेगा। अपील है कि आप लोग भी ऐसा ही करें।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।