छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा में बीजेपी के चुनावी काफिले पर हुआ हमला, भाजपा विधायक एवं 4 सुरक्षा कर्मी शहीद

Modi condemns Maoist attack.

दंतेवाड़ा (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट से विधायक भीमा मंडावी एवं चार सुरक्षा कर्मी शहीद हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दंतेवाड़ा के विधायक भीमा मंडावी बस्तर संसदीय सीट पर प्रचार के अन्तिम दिन बचेली में सभा लेने के बाद शाम लगभग चार बजे नकुलनार वापस जा रहे थे कि रास्ते में कुंआकोडा से चार किलोमीटर दूर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर उनके वाहन को उड़ा दिया। यह विस्फोट इतना भयंकर था कि विधायक के वाहन के परखच्चे उड़ गए। सूत्रों ने बताया कि इस विस्फोट में विधायक मंडावी एवं चार सुरक्षा कर्मी मारे गए।सभी के शव क्षत विक्षत होकर दूर जाकर पड़े मिले।

नक्सलियों ने विस्फोट के बाद फायरिंग भी की,और इसके बाद जंगलों की ओर भाग गए।जिस स्थान पर विस्फोट हुआ वहां कई फुट गहरा गड़्ढा बन गया।घटनास्थल पर पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी अतिरिक्त पुलिस बल को लेकर पहुंच गए है और इलाके में सर्चिंग शुरू की गई है। यह इलाका बस्तर संसदीय क्षेत्र में आता है जहां पर मंगलवार शाम ही प्रचार समाप्त हुआ है। यहां पर लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।राजनीतिक दलों के लोगो एवं चुनाव डियूटी में लगे कर्मचारियों मे सर्वाधिक दहशत का माहौल है।इस घुर नक्सल इलाके में सोमवार से ही मतदान पार्टियां सुरक्षा बलों के हेलीकाप्टरों से रवाना की जा रही है।

मोदी ने माओवादी हमले की निंदा की

नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को नक्सलियों के हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसमें शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। साथ ही उन्होंने हमले में भारतीय जनता पार्टी के विधायक भीमा मंडावी की मौत पर भी गहरा दुख व्यक्त किया है। मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई और चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।

मोदी ने ट्विट संदेश में कहा, ‘छत्तीसगढ में माओवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि। इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। मंडावी को पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि वह बड़े साहसी थे और राज्य के लोगों की सेवा में लगे रहते। उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना वयक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वह मंडावी की मृत्यु से आहत हैं।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।