एक दिन के रूस दौरे पर पहुंचे मोदी

Narendra Modi, Arrives, Visit, Russia

नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक दिन के रूस दौरे पर सोची पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। मोदी ने उन्हें इस अनौपचारिक मुलाकात के लिए न्योता देने पर धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने याट की सवारी भी की। मोदी ने कहा कि मेरी लिए विदेशी रिश्तों की शुरुआत रूस से ही हुई थी। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनका चौथा रूस दौरा है।

इससे पहले मोदी 27-28 अप्रैल को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से वुहान शहर में भी अनौपचारिक मुलाकात कर चुके हैं। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर बात हुई थी। विदेश मामलों के जानकार रहीस सिंह ने भास्कर से बातचीत में बताया कि एशिया की इन 3 ताकतों की बढ़ती नजदीकी अच्छे संकेत हैं। इस पर दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।