मोदी और पैंस ने वैश्विक सामरिक साझीदारी पर बातचीत की

Global Strategic Partnership

सिंगापुर, 14 नवंबर(वार्ता)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पैंस से मुलाकात कर वैश्विक सामरिक साझेदारी के मसले पर बातचीत की है। विदेेश मंंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रवीश कुमार ने बुधवार को एक टवीट् कर कहा“ दोेनों नेताओं ने काफी गर्मजोशी से बातचीत की और इस दौरान क्षेत्रीय तथा वैश्विक मसलों पर सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की गई।” पूर्वी एशिया शिखर बैठक में हिस्सा लेेने गए श्री मोदी की उनसे यह अनौपचारिक मुलाकात थी।

विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पैंस ने यह बात स्वीकार की है कि भारत ने अार्थिक क्षेत्र में काफी प्रगति कर ली है। गोखले ने कहा“ दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर भी बातचीत की और पैंस ने भारत की आर्थिक प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में भारत की एक अहम भूमिका है।” उन्होंने बताया कि इस बैैठक से इतर मोदी ने सिंगापुर के अपने समकक्ष ली सिएन लूंग से भी बातचीत की अौर दोेनों के बीच वित्तीय तकनीक, आर्थिक और क्षेत्रीय समन्वय को बढ़ावा देने पर भी बातचीत हुई।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।