संदीप कम्बोज, रविंद्र रियाज
हरियाणा की एक और अहम सीट करनाल लोकसभा सीट पर भी इस बार कांटे का मुकाबला है। सीएम सिटी होने के लिहाज से एक और जहां यह सीट भाजपा के लिए नाक का सवाल बनी है वहीं दूसरी और कांग्रेस भी एडी चोटी का जोर लगाए हुए है। भारतीय जनता पार्टी ने संजय भाटिया को चुनाव-ए-जंग में उतरा है जो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बेहद करीबी माने जाते हैं। पानीपत निवासी 52 वर्षीय संजय भाटिया का कभी कोई व्यक्तिगत राजनीतिक एजेंडा नही रहा और न ही किसी से व्यक्तिगत बैर। राजनीतिक महत्वाकांक्षा के कारण पानीपत शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी और ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा से भले ही मतभेद रहा हो, लेकिन पूरा संगठन भाटिया के साथ है। करनाल लोकसभा के लिए 17 बार सांसद चुने जा चुके हैं, जिसमें से दो बार पानीपत को सांसदी मिल चुकी है। अब चौथीं बार है जब बड़ी पार्टी से संजय भाटिया के रूप में पानीपत को टिकट मिली है। हालांकि संजय भाटिया दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। लोकसभा चुनाव की जंग में स्वयं पहली बार उतरे हैं जबकि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में अरविंद शर्मा के चुनाव का सारा दारोमदार संजय भाटिया पर ही था। करनाल लोकसभा में कैसा रिस्पोंस मिल रहा है और जीत के बाद करनाल लोकसभा के विकास के लिए उन्होंने क्या रोडमैप तैयार किया है, इस बाबत सच कहूँ ने उनसे विस्तार से बातचीत की। पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ मुख्य अंश:-
सीएम ने अपने परिवार तक को स्पोर्ट नहीं किया, मुझे क्या करेंगे
मुख्यमंंत्री मनोहर लाल खट्टर से नजदीकी के सवाल पर भाजपा उम्मीदवार संजय भटिया ने कहा कि वो लोग तो बहुत सौभाग्शाली हैं जो ये मानते हैं कि मैं मुख्यमंत्री का बहुत नजदीकी हूं। एक बात बता दूं कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सैकडों कार्यकर्ताओं को तैयार किया है। मैं तो स्वंय मुख्यमंत्री से प्रभावित हूं कि आज तक उन्हें अपने परिवार रिश्तेदारों के लिए कोई व्यक्तिगत स्पोर्ट करते नहीं देखा तो वो मुझे क्यों स्पोर्ट करेंगे, सवाल ही पैदा नहीं होता।
राष्टÑवाद को राजनीति कहना मीडिया और विपक्ष के लिए दुर्भाग्य
राष्टÑवाद की बात करना राजनीति कहां से हो गई। मैं तो इसे दुर्भाग्य मानता हूं, मीडिया के लिए भी और विपक्ष के लिए भी। विपक्ष के लोग जो अपने घोषणा पत्र में लिखते हैं कि देशद्रोह कोई अपराध नहीं है। ये तो मीडिया को हाईलाईट करना नहीं आता और हम देशभक्ति की बात करते हैं, राष्टÑवाद की बात करते हैं। राष्टÑवाद तो एक परमानेंट फीचर है, आप राजनीति करो न करो, चुनाव लड़ो ना लड़ो। राष्टÑवाद तो हर समय हमारे दिलो-दिमाग में रहना चाहिए। जिस तरह से हमारे दिल में अपने माता-पिता के प्रति श्रद्घा एक परमानेंट फीचर है, उसी तरह से राष्टÑवाद भी देश के प्रति एक परमानेंट फीचर है, इलेक्शन से कोई वास्ता नहीं है इसका।
आज भी मोदी लहर, लोग खुलकर भाजपा के साथ
पिछले लोकसभा चुनाव व इस बार के लोकसभा चुनाव के अंतर के सवाल पर संजय भटिया ने कहा कि 2014 में भी भाजपा की लहर थी और अब भी मोदी के नाम की लहर चल रही है। उस वक्त भी हमने करनाल लोकसभा क्षेत्र साढेÞ 3 लाख से अधिक वोटों से जीता था। उस समय करनाल लोकसभा इलेक्शन का पूरा काम मेरे पास था। उस समय वोटर खुलकर इतना सामने नहीं आया थ जितना कि इस बार मोदी के नाम पर बोलकर वोट देने को लोग तैयार हैं।आज तो विपक्ष के लोग भी भाजपा को वोट दे रहे हैं।
मेरी सहानुभूति विपक्ष के साथ
विपक्ष के बाहरी प्रत्याशी के आरोप के सवाल पर भाजपा उम्मीदवार संजय भाटिया ने कहा कि मुझे लगता है, उन्हें अल्पज्ञान है, उनकी बुद्घि कम है। और मैं समझाता हूं होना भी स्वाभाविक है। आज जिस हालात से विपक्ष गुजर रहा है, खासकर करनाल लोकसभा का विपक्ष तो उनसे सहानुभूति ही की जा सकती है। यदि इन्हें लगता हो कि लोग हमारी कठपुतली हैं, हम जिधर देखते हैं,पब्लिक उधर देखती है, ऐसा बोलने वालों के आज पैर भी टिकने नहीं दे रही पब्लिक। इसलिए उनका मानसिंक संतुलन खोना स्वाभाविक है, मेरी सहानुभूति उनके साथ है।
कांग्रेस ने तैयार कर लिया है ईवीएम में गड़बड़ी वाला प्रेसनोट
करनाल लोकसभा के लोगों ने किसी प्रकार की कोई समस्या वाली बात ही नहीं की। जनता आज इस कदर मोदीमय हो चुकी है कि वो तो 12 तारिख का बेसब्री से इंतजार कर रही है कि कब वो मौका आए और वे कमल के सामने वाला बटन दबाकर मोदी जी को मजबूत करेंं। और मुझे तो डर लग रहा है कि विपक्ष के लोग खासकर कांग्रेस के लोग यही कहने वाले हैं कि ईवीएम में गड़बड़ी थी। उनका प्रेस नोट पहले से ही तैयार किया जा चुका होगा। जब कांग्रेस चुनाव हारती है तो ईवीएम में गड़बड़ी हो जाती है और जब मध्यप्रदेश, राजस्थान में चुनाव जीते तो एक ब्यान तक नहीं आया। यही है कांग्रेस का दोगला चरित्र।
हड़बडाहट में ऐसे बेतुके बयान दे रहे कांग्रेसी
नौकरियों में पारदर्शिता पर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवाल के जवाब में संजय भाटिया ने कहा कि कांग्रेस आज किसी भी स्थिति में नहीं है, इसलिए हड़बडाहट में ऐसे बेतुके बयान दे रही है। जींद इलेक्शन में इनके राष्टीय स्तर के नेता को जमानत तक बचानी मुश्किल हो गई। तो ऐसे समय में ऐसी बयानबाजी स्वाभाविक है। वे अंदर से बहुत परेशान चल रहे हैं। लोग उन्हें पसंद नहीं कर रहे। तो उन पर गुस्सा नहीं करना चाहिए।
अब तक करनाल को मेट्रो सिटी क्यों नहीं बना पाए कुलदीप
कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप शर्मा के करनाल को मेट्रो सिटी बनाए जाने के सवाल पर भाजपा उम्मीदवार संजय भाटिया ने कहा कि इससे पहले कितना मेट्रो सिटी बना दिया करनाल को। कितने समय से इनका परिवार ही करनाल का प्रतिनिधित्व करता आया है। वो खुद भी विस स्पीकर रहे हैं, भारी भरकम नेता हैं, वे तो कुछ भी कर सकते हैं। उनके समय में सीएलयू के धंधे खूब चले, नौकरियां बिकती थी, टांस्फरों में बोली लगती थी। तो वे सब कुछ कर सकते हैं। मेट्रो सिटी में क्या पता यही सबकुछ चलता हो, ऐसी ही मेट्रो सिटी बनाना चाहते होंगे।
विपक्ष एकजुट हो लड़ता तो कम हो जाता चुनाव खर्च
आप व जेजेपी गठबंधन के सवाल पर संजय भाटिया ने कहा कि आप वालों का तो कहना ही क्या है, वे तो गठबंधन के लिए तरसते रहे। कभी कांग्रेस के साथ मीटिंग तो कभी जेजेपी के साथ मीटिंग। मैं तो यही कहूंगा कि ये सब लोग मिलकर ही भाजपा से लड़ लेते तो कम से कम कुछ खर्च तो कम हो जाता।
टुकड़े-टुकड़े गैंग को स्पोर्ट करने वालों के लिए बंद हैं हमारे दरवाजे
कांग्रेसी कबूतरों को उड़ाने के सवाल पर संजय भाटिया ने कहा कि कबूतर तो कई उड़ने को तैयार हैं और कई हमारी डाल पर बैठने को तैयार हैं लेकिन हमारी डाल भी ओवर लोडिड हुई पड़ी है, क्या करें। हमें अपनी डाल की भी चिंता है। हां, अच्छे लोगों का भाजपा में स्वागत है, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों। लेकिन सबसे पहले उन्हें भारत माता की जय का संकल्प लेना होगा। भारत माता की जय बोलकर कोई भी आ सकता है भाजपा में। और यदि कोई यह बोले कि हिन्दुस्तान तेरे टुकड़े होंगे, ऐसे लोगों के साथ बैठने वाले और ऐसे लोगोें को स्पोर्ट करने वालों के लिए हमारे दरवाजे बंद थे और हमेशा बंद ही रहेंगे।
करनाल को नंबर वन लाना ही मेरा डीम प्रोजेक्
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद डीम प्रोजक्ट के सवाल पर संजय भटिया ने कहा कि करनाल को हिन्दुस्तान ही नहीं वरन पूरी दुनिया में नंबर वन पर लाना ही मेरा डीम प्रौजेक्ट रहेगा। यहां रोजगार के साधन बढें, बाहर के लोग भी यहां आकर रोजगार हासिल कर पाएं, प्रदूषण मुक्त शहर हो, यातायात की समस्या न हो, स्वास्थ्य, शिक्षा सुविधाएं भी नंबर वन हों। यह सब मैं समाज के साथ मिलकर करूंगा।
लोगों से मिल रहे अपार स्रेह से हैरान हूं
मुकाबले के सवाल पर संजय भटिया ने कहा कि अभूतपूर्व समथ्रन, इतना स्रेह और आशीर्वाद समाज से मिल रहा है कि मैं बयान नहीं कर सकता। जनता से मिल रहे इस अपार जनसमर्थन व प्यार से मैं बहुत खुश हूँ। मुझे तो लोकसभा क्षेत्र के लोगों से ही प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं कि करनाल लोकसभा में भाजपा पूरे हिन्दुस्तान में सबसे अधिक वोटों से जीतने जा रही है। मैं तो खुद हैरान हूं कि लोगों ने मुझसे बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाई हैं। जनता का बहुत ज्यादा जुड़ाव है मेरे प्रति। इसलिए मुझे नहीं लगता मेरा मुकाबला किसी से है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।