मॉडल संस्कृति स्कूल बप्प ने दिखाया टैलेंट

Sirsa News
मॉडल संस्कृति स्कूल बप्प ने दिखाया टैलेंट

ओढां (सच कहूँ न्यूज)। प्रतिभाओं की हमारे देश में कोई कमी नहीं है, बस उन्हें खोजने की जरूरत है। इसी मकसद से टैलेंट सर्च जैसे कार्यक्रम शिक्षा विभाग की ओर से करवाए जाते हैं। ये शब्द टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने कहे। जिला स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में मंगलवार को खंड स्तर से विजयी होकर आए छात्रों ने भाग लिया। Sirsa News

इस प्रतियोगता में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बप्प के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने कुल 5 स्पधार्ओं में भाग लेते हुए लड़कियों के ग्रुप डांस,सोलो डांस में हनि, सोलो थियेटर में जाह्नवी ने प्रथम व लड़कों के सोलो थियेटर में परविंदर ने प्रथम तथा सोलो डांस में केशव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सराहनीय प्रदर्शन किया। जिला शिक्षा अधिकारी बूटा राम ने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं व विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी करने का आह्वान किया।

प्रतियोगिता में बप्प स्कूल के विजेता विद्यार्थियों का विद्यालय पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रकाश सिंह ने विजेता बच्चों को बधाई दी व उन्हें प्रशिक्षित करने वाले पंजाबी प्राध्यापक दलजीत सिंह की सराहना की व उन्हें अगले सप्ताह होने वाली राज्य स्तरीय टैलेंट सर्च प्रतियोगिता के लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक मनीष मेहता, सुनीता कोहली,सरोज रानी सहित सभी अध्यापकों ने विजेता बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। Sirsa News

राम नाम रो धन साचो, ईंह रे थे खजाने भर ल्यो….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here