भवानीगढ़ (सच कहूँ/विजय सिंगला)। Bhawanigarh News: बीती देर शाम तेज तूफान के रूप में आई आंधी से भवानीगढ़ में घनी आबादी वाले क्षेत्र में 3 घरों पर एक मोबाईल टावर गिर जाने से भारी नुक्सान हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने बस स्टैंड के नजदीक जैन कॉलोनी में लगा मोबाईल कम्पनी का टावर 3 घरों जिनमें सतीश कुमार, सतपाल गर्ग व मुकेश सिंगला के घर पर गिर गया, जिस कारण तीनों घरों को भारी नुक्सान पहुंचा। मुकेश सिंगला ने बताया कि उनके घर के लैंटर में दरारें आ गई हैं और घर के आगे खड़ी कार के बोनट व कार का आगे का शीशा बुरी तरह टूट गया, जिस कारण उनका लाखों के करीब का नुक्सान हो गया। Sangrur News
इसी तरह आज के तूफान में स्थानीय बल्याल रोड पर राज कुमार कांसल की आॅयल फैक्ट्री नजदीक एफसीआई के गोदामों में लगे सफैदे गिर जाने से उसके एसी का आऊटडोर, पानी वाली टंकी व शैड टूट जाने से भारी नुक्सान हो गया। इसके अलावा बाजार में एक दुकान का शीशे का बोर्ड टूट जाने से हजारों का नुक्सान हो गया व गांव संगतपुरा में लगाया एक निजी कंपनी का बोर्ड कशमीर सिंह के घर पर गिरने से काफी नुक्सान हो गया। वहीं इस तेज तूफान से जहां बिजली बोर्ड के खंभे व तारें टूट गई वहीं दुकानदारों व आमजन का भी भारी नुक्सान हुआ है। Sangrur News
खत्म हो चुकी थी टावर की मियाद: मौहल्लावासी
मौके पर मौजूद मौहल्लावासियों ने बताया कि इस मोबाईल टावर की मियाद खत्म हो चुकी थी व इस मोबाईल टावर को लगे भी 22 से 24 साल हो चुके हैं। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस टावर लगाने वाली कम्पनी को जुर्माना लगाकर मकान मालिको के हुए नुक्सान की भरपाई की जाए व इस इस टावर को यहां से बदलकर किसी खुली जगह पर लगाया जाए ताकि आगामी समय में ऐसी कोई दुर्घटना न हो।
यह भी पढ़ें:– तेज आंधी-तूफान से संगरूर में करोड़ों रुपयों का नुक्सान, दो लोगों की मौत