प्रकाश सिंह बादल व सुखबीर बादल की हत्या की कोशिश का है आरोपी ( Gangster German Singh)
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर तूर)। पटियाला सेंट्रल जेल में मंगलवार को एक बदमाश के पास मोबाइल फोन मिला है। यह शख्स पंजाब के पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल और उनके पुत्र सुखबीर बादल की हत्या की कोशिश का आरोपी है। दो साल पहले इसी साजिश के चलते उत्तर प्रदेश के शामली में पुलिस टीम पर हमला करके हथियार लूटे थे। इसके बाद से यह यहीं बंद है। पुलिस ने एक और केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहायक सुपरिटेंडेंट हरबंस सिंह ने टीम के साथ गुप्त सूचना पर सेंटर आहाते की चक्की नंबर 90 की तलाशी ली। इस दौरान टीम को देखकर गैंगस्टर जर्मन सिंह ने अपने हाथ में पकड़ा मोबाइल फोन दीवार पर फेंककर मारा। टीम ने तुरंत टूटा हुआ स्मार्ट फोन सिम सहित बरामद करके आरोपी खिलाफ थाना त्रिपड़ी में मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर जर्मन सिंह ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर 2 अक्टूबर 2018 को उत्तर प्रदेश के शामली जिले में झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर में पुलिस टीम पर हमला करके दो रायफल, .30 बोर की चाइना मेड पिस्टल और 21 कारतूस लूटे थे। इस घटना में एक पुलिस की मौत हो गई थी। बाद में 13 दिन बाद साजिशकर्ता जर्मन सिंह के तीन साथियों को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया था, वहीं 18 अक्टूबर 2018 को जर्मन सिंह व एक अन्य को भी राजस्थान के बीकानेर से काबू किया गया था। झिंझाना के ग्राम अजीजपुर निवासी गिरोह के सरगना जर्मन सिंह पुत्र कुलवंत के संपर्क खालिस्तान समर्थकों से बताए जा रहे हैं, जो फेसबुक पर भी सक्रिय रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।