राजस्व वसूली होने पर दिया जाएगा 50 करोड़ तक बजट – नगर आयुक्त

Firozabad News
Firozabad News: राजस्व वसूली होने पर दिया जाएगा 50 करोड़ तक बजट - नगर आयुक्त

टैक्स संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु मोबाइल नंबर जारी

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: नगर आयुक्त ऋषि राज की अध्यक्षता व सहायक नगर आयुक्त निहाल चंद्र, जेडएसओ संदीप भार्गव व अन्य की उपस्थिति में नगर निगम के जीवाराम हॉल में वीरवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें एक नई पहल की शुरुआत करते हुए टैक्स संबंधित शिकायतों के निस्तारण हेतु कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर 8958575575 के साथ साथ कर निर्धारण अधिकारी नीरज पटेल का मोबाइल नंबर 7088118020 साझा करते हुए बताया गया कि पिछले वित्तीय वर्ष की अपेक्षा 25 प्रतिशत अतिरिक्त राजस्व करने पर सरकार द्वारा मुख्यमंत्री नगरोदय योजना व सीएम ग्रिड योजना में 50 करोड़ तक बजट दिया जाएगा। इस प्रकार नगर निगम को 31 मार्च तक 42.50 करोड़ राजस्व के लक्ष्य को प्राप्त करना है। इसके सापेक्ष अब तक 27 करोड़ राजस्व वसूली हो सकी है। अवशेष 40 दिन में 15.50 करोड़ की राजस्व वसूली करनी है। Firozabad News

उन्होंने बताया कि समस्त 70 वार्डों में सुपरवाइजरों के माध्यम से कर वसूली शुरू कराई गई है। इसमें ई-पाश मशीन के माध्यम से लोग अपने घर बैठे बकाया गृह व जलकर जमा कर सकते हैं। अगले वित्तीय वर्ष 2025-26 में यदि कोई भवन स्वामी एक बार पूरा कर जमा कराता है, तो उसे 10 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– जेनरेटर में बाल फंसने से महिला की मौत