MNREGA Workers Protest: हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। फरवरी के प्रथम सप्ताह की मजदूरी का भुगतान करने की मांग लेकर ग्राम पंचायत दो केएनजे के मनरेगा श्रमिकों ने शुक्रवार को जिला परिषद कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर मनरेगा के एक्सईएन को ज्ञापन सौंपकर बकाया मजदूरी का भुगतान शीघ्र करवाने की मांग की। दो केएनजे निवासी मनरेगा श्रमिक कृष्णा ने बताया कि फरवरी माह के एक सप्ताह की मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं हुआ। न जनप्रतिनिधि सुनते हैं और न ही अधिकारी। Hanumangarh News
वे सरकारी कार्यालय में आते हैं तो सुनवाई नहीं होती। मजदूरी न मिलने से परिवार का गुजर-बसर करना मुश्किल हो गया है। अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं। सरपंच मिलते नहीं। ग्राम विकास अधिकारी सही ढंग से व्यवहार नहीं करते। वे उल्टा मजदूरों को धमकाते हैं। अगर सुनवाई नहीं हुई तो धरना दिया जाएगा। उधर, मनरेगा जिला परिषद के एक्सईएन छगनाराम बरायच ने बताया कि केन्द्र से पूरे जिले के 3 करोड़ 97 लाख रुपए जारी होने हैं। वह जारी होते ही मनरेगा श्रमिकों को बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। Hanumangarh News