सहरसा (एजेंसी)। बिहार राज्य सतर्कता अन्वेषण ब्यूरो ने सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और सोनवर्षा प्रखंड के महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कार्यक्रम पदाधिकारी (MNREGA officer) राजीव रंजन को आज रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों ने यहां बताया कि सिमरीबख्तियारपुर के सरौना पंचायत निवासी और परिवादी राजेश कुमार यादव ने ब्यूरो मुख्यालय पटना में शिकायत दर्ज कराई थी कि कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन उनसे मनरेगा योजना के तहत पशुसेड का निर्माण कराये जाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे हैं।
मामले के सत्यापन के बाद ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक गोपाल पासवान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि राजीव रंजन जिले के सदर थाना के कायस्थ टोला स्थित अपने आवास पर परिवादी से बतौर रिश्वत दो लाख 57 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे तभी उन्हें रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया।
राजीव रंजन के आवास से एक लाख 93 हजार रुपया भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभिुयक्त को ब्यूरो मुख्यालय पटना लाया जा रहा है जहां पूछताछ के बाद उसे निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।