एलुमनी डे पर एमएनआईटी के पूर्व छात्रों का सम्मान

Jaipur News
एलुमनी डे पर एमएनआईटी के पूर्व छात्रों का सम्मान

Alumni Day: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी), जयपुर ने भूतपूर्व छात्र सम्मेलन 2024 मनाया। यह आयोजन पिछले 11 वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है। इस बार के आयोजन का मुख्य आकर्षण स्वर्ण जयंती बैच (1974 प्रवेश बैच) और रजत जयंती बैच (1999 स्नातक बैच) के पूर्व छात्रों का सम्मान रहा। कार्यक्रम की शुरुआत में तिलक, साफा और ढोल-नगाड़ों के साथ पूर्व छात्रों का अभिनंदन किया गया। Jaipur News

मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अन्य मुख्य आकर्षणों में स्वर्ण जयंती बैच द्वारा जरूरतमंद छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा करना था। इसके अतिरिक्त जगदीश मिश्रा और डॉ. आशीष दत्त शर्मा की पहल पर 1973 बैच और एमएनआईटी जयपुर एलुमनी एसोसिएशन द्वारा संस्थान को दो इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट भेंट किये गये।

कार्यक्रम में प्रो.एन.पी. पाढ़ी निदेशक एमएनआईटी जयपुर, प्रो.दिलीप शर्मा, डीन, इंटरनेशनल और एलुमनी अफेयर्स, डॉ. पवन कल्ला, एसोसिएट डीन, एलुमनी अफेयर्स, डॉ. आशीष दत्त शर्मा, अध्यक्ष, एमएनआईटी जयपुर एलुमनी एसोसिएशन, महेंद्र मीणा सचिव, एलुमनी एसोसिएशन ने संबोधित किया। एलुमनी टाइम्स के नवीनतम संस्करण का विमोचन और सेवानिवृत्त शिक्षकों का सम्मान भी किया गया। Jaipur News

Rajasthan Religious Tourism: राजस्थान: धार्मिक पर्यटन का नया डेस्टीनेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here