विधायक ने कुलपति को माला पहनाकर किया अमृत योजना में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश

exposed

बलराज कुण्डू की छापेमारी से पीजीआई में हड़कंप (exposed)

  • कुण्डू बोले, भ्रष्टाचारियों की कर दूंगा नींद हराम

रोहतक (नवीन मलिक/सच कहूँ)। महम के विधायक बलराज कुण्डू ने पीजीआई के  कुलपति कार्यालय पहुंच कर पहले तो वीसी को सम्मानित किया और फिर उन्हें व निदेशक को साथ लेकर पीजीआई के वार्ड 12 स्थित अमृत योजना स्टोर पर छापेमारी (exposed) की। विधायक ने कुलपति व डाक्टरों को खरी-खरी सुनाई और कुलपति चुप्पी साधे रहे। कुलपति यह बात दोहराते रहे कि वे मामले की जांच करवाएंगे। जबकि विधायक का आरोप है कि अमृत स्टोर पर बाजार से महंगे दरों पर आर्थो इम्पलांट व दवाईयां बेची जाती हैं। इस बारे में कुण्डू ने कुलपति को दवाईयां खरीद के कागजात भी सौंपे।

महंगी दरों पर आर्थो इम्पलांट व दवाईयां बेचे जाने का आरोप

दरअसल विधायक कुण्डू ने एक दिन पहले कार्ड बनवाकर अमृत स्टोर से दवाईयां खरीदी थी और वहीं दवाईयां बाहर काफी सस्ते रेटों में मिली। जिसको लेकर विधायक ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया है। विधायक ने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार नहीं होने देंगे। कुलपति ने उसी वक्त मामले की जांच के आदेश दे दिए और कहा कि कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया गया।उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी।

  • निदेशक ने आदेश जारी कर अमृत स्टोर से ही दवाईयां खरीदने के निर्देश दे रखे है ।
  • इसको लेकर भी विधायक ने जबाव मांगा है।
  • विधायक की इस छापेमारी से पीजीआई में हड़कंप मचा हुआ है।

एक दिन पहले ओपीडी का कार्ड बनवा कर अमृत स्टोर से खरीदी दवाईयां

वीरवार सुबह दस बजे महम के विधायक बलराज कुण्डु मीडिया कर्मियों के साथ कुलपति कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में मौजूद वीसी डॉ. ओपी कालरा को सम्मान में माला पहनाई। विधायक ने कहा कि कुलपति ने अमृत योजना की शुरूआत की है, वह बेहतर है, इसलिए उनका सम्मान किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद विधायक कुलपति व निदेशक डॉ. रोहताश यादव को साथ लेकर पीजीआई के वार्ड 12 स्थित अमृत स्टोर पर ले जाकर फर्जीवाड़े का खुलासा किया। विधायक ने खुद खरीदी दवाईयों के बिल कुलपति को दिखाए और बताया कि अमृत स्टोर व बाहर मेडिकल स्टोर पर दवाईयों के रेटों में काफी अंतर है।

 अमृत स्टोर पर सस्ती दवाईयां मिलनी चाहिए थी लेकिन मरीजों को लूटा जा रहा है।

अमृत स्टोर पर डाक्टरों व विधायक के बीच काफी तनातनी भी हुई और विधायक ने डाक्टरों पर मिलीभगत कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। विधायक ने कहा कि जबरदस्ती मरीजों से अमृत स्टोर से दवाईयां खरीदवाई जा रही है और इस बारे में निदेशक ने आदेश तक जारी कर रखे हैं। इसके बाद विधायक ने वार्ड 12 जाकर भर्ती मरीजों से भी दवाईयों के बारे में पता किया।

  • बाद में पत्रकारों से बातचीत करते विधायक बलराज कुण्डू ने कहा है।
  •  पीजीआई में बडे स्तर पर भ्रष्टाचार चल रहा है, जिसकी जांच होनी चाहिए।
  • वह सबूतो के साथ स्वास्थ्य मंत्री के सामने यह मामले रखेंगे।
  • इस बारे में कुलपति डॉ. ओ.पी. कालरा का कहना है कि इस तरह का मामला संज्ञान में आया है।
  •  कमेटी द्वारा जांच कराई जाएगी, जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कड़ी कारवाई होगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।