खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: विधायक पवन खरखौदा ने अनाज मण्डी में किसान-मजदूर कैंटिन की शुरूआत हुई। उन्होंने कहा कि अनाज मण्डी में अटल किसान-मजूदर कैंटिन की शुरूआत होने से किसानों व मजदूरों को 10 रूपये में शुद्घ भोजन मिल सकेगा। इस दौरान विधायक ने किसानों के साथ कैंटिन में खाना खाया और कहा कि भाजपा सरकार हमेशा किसान व मजदूरों सहित सभी वर्गो के विकास करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। आज देश में हरियाणा सरकार देश का सबसे अधिक फसलों को एमएसपी पर खरीद रही है ताकि किसानों के लाभ को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने किसानों के हित में अनेक योजनाएं चलाई है, जिनका लाभ आज सीधे किसानों को मिल रहा है। Kharkhoda News
इस दौरान उन्होंने अनाज मण्डी का दौरा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि मण्डी में आने वाले किसानों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने किसानों से बातचीत की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि फसल खरीद के बाद फसल का उठान भी तुरंत करवाएं ताकि मण्डी में भीड़ न उत्पन्न हो किसान आसानी से अपनी फसल लेकर मण्डी में आ सके। इसके अलावा मण्डी में बारदाने की भी कमी नहीं होनी चाहिए। Kharkhoda News
इस मौके पर जिला परिषद की चेयरपर्सन मोनिका दहिया, राजबीर दहिया, अनाज मण्डी के प्रधान नरेश सिसाना, मार्केंट कमेटी की सचिव ज्योति सहित संबंधित सभी अधिकारी मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– के संजय मूर्ति ने कैग पद की शपथ ली