हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन के वार्ड तीन, खुंजा स्थित राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग बनाए गए दो आधुनिक शौचालयों का लोकार्पण सोमवार को विधायक गणेश राज बंसल व नगर परिषद सभापति सुमित रणवां ने किया। इस मौके पर प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद तरुण विजय, पार्षद मोहनलाल बड़सीवाल, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मनोज बड़सीवाल, पार्षद प्रतिनिधि सागर गुर्जर, गौतम स्वामी, सीबीईओ सीमा भल्ला, प्रिंसिपल रानी गर्ग सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। Hanumangarh News
पार्षद प्रतिनिधि की मांग पर नगर परिषद ने करवाया निर्माण
विधायक गणेश राज बसंल ने कहा कि केन्द्र-राज्य सरकार विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने के लिए राजकीय शिक्षा तंत्र को सुदृढ़ कर रही है। सभापति सुमित रणवां ने कहा कि पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए शौचालयों की आवश्यकता बताई थी। तुरंत टेंडर लगाकर आधुनिक शौचालयों का निर्माण करवाया गया है। प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि विधायक गणेश राज बंसल के सभापति रहते शहर में काफी विकास कार्य हुए थे। उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे वर्तमान सभापति सुमित रणवां ने शहर में विकास को और अधिक गति दी है।
विधायक गणेश राज बंसल व सभापति सुमित रणवां जैसा नेतृत्व हनुमानगढ़ शहर को मिला है, यह शहर का सौभाग्य है, जो आधी रात में भी आमजन की समस्या के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं। पार्षद प्रतिनिधि मनोज बड़सीवाल ने विद्यालय में दो कमरे के निर्माण की मांग की। विधायक गणेश राज बंसल ने नगर परिषद के सहयोग से विद्यालय में दो कमरे बनवाने के लिए आश्वस्त किया।
इस मौके पर देवीलाल वर्मा, रामनिवास किरोड़ीवाल, बलदेव सिंह, गणपत राम, गुरजंट सिंह, द्वारका राम घोड़ेला, जुगल किशोर ढाका, गुरदीप सिंह, करतार सिंह, रामकुमार, राजेन्द्र बड़सीवाल, चम्पालाल लखेसर, डॉ. अशोक कुमार, बलदेव शर्मा, विकास धूडिय़ा, प्रकाश, रामलाल वर्मा, आमीन खान, केसराराम, पूर्णराम मेघवाल, अर्जुनराम यादव, कृष्णराम नायक, हरेन्द्र, तेजासिंह, कृष्ण देवर्थ, नितिन अग्रवाल, सोनू सेतिया, रामचन्द्र मीणा, बलदेव सिंह, साहिल कुमार, दीपक सैनी, गुरदीप सिंह, यासीन खान आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
Rajasthan Weather Update: प्रदेश के पांच शहरों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी!