विधायक सोमबीर सांगवान का पशुधन विकास बोर्ड से इस्तीफा, सरकार का समर्थन रहेगा जारी

MLA Sombeer Sangwan resigns from Livestock Development Board, Government support will continue

सांगवान खाप की पंचायत में किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का किया ऐलान (MLA Sombeer Sangwan)

  • एक दिसंबर को सांगवान खाप के लोग ट्रैक्टर-ट्रालियों से दिल्ली की ओर करेंगे कूच

सच कहूँ/इन्द्रवेश दुहन भिवानी। दादरी से विधायक व हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन (MLA Sombeer Sangwan) सोमबीर सांगवान ने पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। सांगवान खाप के प्रधान रहते हुए उन्होंने कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों के आंदोलन में एक दिसंबर को खाप के हजारों लोगों के साथ दिल्ली कूच करने का ऐलान किया। हालांकि सांगवान ने कहा कि उनका सरकार को समर्थन जारी रहेगा। किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली में आवाज बुलंद करेंगे।

खाप की ओर से किसानों के आंदोलन को समर्थन

चरखी दादरी के गांव खेड़ी बूरा स्थित सांगू धाम पर सांगवान खाप 40 की पंचायत खाप प्रधान सोमबीर सांगवान की अध्यक्षता में हुई। पंचायत में खाप के कन्नी प्रधानों सहित विभिन्न संगठनों के सदस्य भी पहुंचे। यहां सबसे पहले खाप की ओर से किसानों के आंदोलन की घोषणा की गई और खाप प्रतिनिधियों से राय मांगी। इस दौरान सभी प्रतिनिधियों ने एकजुट होते हुए कहा कि किसानों के समर्थन में खाप के लोग दिल्ली पहुंचेंगे। साथ ही खाप प्रतिनिधियों ने विधायक सोमबीर सांगवान को चेयरमैनी पद से इस्तीफा देकर किसानों के साथ आने की बात कही। खाप ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए किसानों के आंदोलन को समर्थन देने का ऐलान किया।

विधायक व सांगवान खाप प्रधान सोमबीर सांगवान ने कहा कि वह भाईचारे के साथ हैं, इसलिए पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया। अब वे किसानों के साथ एक दिसंबर को दिल्ली की ओर कूच करेंगे। पंचायत के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सोमबीर सांगवान ने कहा कि किसानों के समर्थन में पशुधन विकास बोर्ड के पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनका सरकार को समर्थन जारी रहेगा। भाईचारे व किसानों की लड़ाई में सांगवान खाप पूरी तरह से साथ है, इसलिए एक दिसंबर को लाव-लश्कर के साथ दिल्ली कूच करेंगे। सांगवान ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी अध्यादेशों के पक्ष में विकास रैली नहीं की और ना ही विधानसभा में कृषि अध्यादेशों का समर्थन किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।