Haryana Roadways Bus: विधायक ने नारियल तोडक़र की बस की शुरूआत

Kharkhoda News
Kharkhoda News: विधायक ने नारियल तोडक़र की बस की शुरूआत

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Haryana Roadways Bus: खरखौदा से दिल्ली जाने व दिल्ली से खरखौदा आने वाले लोगों की सुविधााओं को देखते हुए विधायक पवन खरखौदा ने शनिवार को औचंदी बोर्डर से हरियाणा रोड़वेज बस की शुरूआत करवाई। इस दौरान विधायक ने औचंदी बोर्डर पर पहुंचकर नारियल तोडक़र बसों की शुरूआत करवाते हुए कहा कि काफी समय से लोगों की डिमांड थी कि जो लोग खरखौदा से दिल्ली और दिल्ली से खरखौदा आते है उनको साधनों व बसों की सुविधा न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों की इस डिमांड को पूरी करने के लिए उनके द्वारा प्रयास किए गए और आज यहां से बसों की शुरूआत की गई है। Kharkhoda News

उन्होंने बताया कि इस बस के प्रतिदिन सुबह और दोपहर बाद दो राउड़ होंगे, जिससे खरखौदा, पीपली और सैदपुर और इस रूट के आस-पास के गांवों के लोगों को सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि यह बस सुबह 07:50 बजे खरखौदा से औचंदी बोर्डर तक चलेगी, जिसके बाद यह सुबह 8:30 बजे औंचदी बोर्डर से वाया खरखौदा होते हुए झज्जर जाएगी। इसके पश्चात यह बस प्रात: 10:48 बजे झज्जर से खरखौदा, 12:50 बजे खरखौदा से औचंदी बोर्डर, दोपहर 01:30 बजे औचंदी बोर्डर से झज्जर तथा दोपहर बाद 03:35 बजे झज्जर से खरखौदा के बीच चलेगी। Kharkhoda News

इस दौरान उपस्थित लोगों ने विधायक का धन्यवाद करते हुए कहा कि विधायक ने हमारी तकलीफों का महसूस किया और आज इस बस की शुरूआत की है, जिससे हमें आने जाने में हो रही परेशानी दूर हो जाएगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर प्रदेशवासी सुगमता के साथ एक स्थान से दूसरे स्थान पर यात्रा कर सके, जिसके लिए प्रदेश सरकार का रोडवेज विभाग बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि रोडवेज की बसें प्रदेश के हर कौने के साथ-साथ हमारे पड़ोसी राज्यों में भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं, ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– हरियाणा के अमित आर्य व करण शर्मा ने ताशकंद में जीता गोल्ड मेडल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here