विधायक पवन ने फिरोजपुर व खरखौदा में किया आगंनवाड़ी सेंटरों का उद्धाटन

Kharkhoda News
Kharkhoda News: विधायक पवन ने फिरोजपुर व खरखौदा में किया आगंनवाड़ी सेंटरों का उद्धाटन

खरखौदा (सच कहूँ/हेमन्त)। Kharkhoda News: विधायक पवन खरखौदा ने महिला एवं बाल विकास परियोजना के अंर्तगत गांव फिरोजपुर में नवनिर्मित आगंनवाड़ी एवं खरखौदा में आगंनवाड़ी सेंटर व भवन का उद्धाटन किया।

उन्होनें बताया कि यहां बच्चों के खेलने के समान और खिलौने के साथ ही पौष्टिक भोजन, नियमित स्वास्थ्य जॉच व टीकाकरण, शिक्षा तथा शारीरिक व सामाजिक-भावनात्मक विकास के लिए तमाम इंतजाम होगे। गर्भवती महिलाओं व स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पूरक पोषण वाला भोजन, 3-6 साल के बच्चों के लिए प्री-स्कूल शिक्षा, 15-45 वर्ष की महिलाओं और किशोरियों के लिए स्वास्थ्य और पोषण जैसी तमाम सुविधांए दी जाएगी। Kharkhoda News

इस मौके पर एसडीएम डा0 निर्मल नागर, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया, खंड शिक्षा अधिकारी सुजाता, ब्लाक समिति चेयरमैन सतेन्द्र दहिया, डब्ल्यूसीडीपीओ नीलम, अजित गुप्ता व अन्य मौजूद रहें। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– UP School Holiday News: यूपी में 1 फरवरी तक इन जिलों में छुट्टियां घोषित, आदेश जारी