विधायक भराज ने 5 गांवों के खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने के प्रोजैक्ट का किया उद्घाटन

Bhindran News
Bhindran News: विधायक भराज ने 5 गांवों के खेतों तक नहरी पानी पहुंचाने के प्रोजैक्ट का किया उद्घाटन

किसानों की सुविधा के लिए 7.04 किलोमीटर रजबाहे को कंक्रीट से किया पक्का, 2.30 करोड़ रुपये आई लागत: भराज

भिंडरां/संगरूर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाने के सपने को विधानसभा हलका संगरूर में जल्द ही साकार किया जाएगा। उपरोक्त शब्द विधायक नरेन्द्र कौर भराज ने शनिवार को गांव भिंडरां में कंक्रीट से बनाए गए संगरूर रजबाहे के माईनर नम्बर 5 का उद्घाटन करते हुए कहे। विधायक ने कहा कि इस रजबाहे की हालत काफी खस्ता थी। Sangrur News

जिस कारण इसे कंक्रीट से नए सिरे से पक्का किया गया है ताकि नाईवाला, कंमोमाजरा मंगवाल, सोहियां व भिंडरां के किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए पानी निर्विघ्न मिल सके। विधायक ने बताया कि इस काम का अनुमान 2.62 करोड़ का था परंतु इसे 2.30 करोड़ में ही पूरा कर सरकार को 32 लाख रुपये का फायदा किया गया है। इस मौके जल सिंचाई विभाग के कार्यकारी इंजीनियर अतिन्दरपाल सिंह सिद्धू, एसडीओ करन बांसल, जूनियर इंजीनियर आदित्या कट्यार व बड़ी संख्या में पार्टी वर्कर व गांवों के लोग मौजूद थे। Sangrur News

भूमिगत पानी को बचाने के लिए पंजाब सरकार निरंतर कर रही प्रयास

विधायक ने कहा कि भूमिगत पानी को बचाने के लिए पंजाब सरकार निरंतर प्रयास कर रही है और इस उद्देश्य की पूर्ति हित्त विधानसभा हलका संगरूर में हर रजबाहे, सूए, कस्सियोंं को पक्का करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि अगले 6 महीनों में हलके अधीन आते सभी खालों को पक्का किया जाएगा, जिसके लिए विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि 2.30 करोड़ रुपये की लागत से 7.04 किलोमीटर लम्बे रजबाहे को कंक्रीट लाईनिंग किया गया है, जिस अधीन 10 मोघे आते हैं। उन्होंने बताया कि कंक्रीट लाईनिंग के साथ ही गांव मंगवाल वाले पुल को चौड़ा व ऊंचा कर इसका पुन निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही किसानों की सुविधा के लिए जहां पहलें पाईपें डालकर कच्चा रास्ता बना हुआ था, वहां नए छोटे पुल बनाए गए हैं। Sangrur News

यह भी पढ़ें:– मोगा पुलिस ने ड्रग होटस्पोट व संदिग्ध स्थानों पर चलाया सर्च ऑपरेशन