पानी निकासी परियोजना पर खर्च होंगे 37 करोड़
- पिपली से कुवि तक सड़क निर्माण के लिए मंजूर किए 60 करोड़
थानेसर(सच कहूँ न्यूज)। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर से पानी निकासी के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अमृतधारा परियोजना पर काम किया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 37 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने अब पिपली से कुरुक्षेत्र विवि तक सड़क निर्माण कार्य के लिए 60 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कर दी है और करोड़ों की लागत से नए बस अड्डे के सामने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित किया जा रहा है। विधायक सुभाष सुधा बुधवार को सैक्टर 7 व सैक्टर 10 के बीच सड़क के निर्माण कार्य की आधारशीला रखने के उपंरात लोगों को संबोधित कर रहे थे।
इससे पहले विधायक सुधा, नगर परिषद के उपाध्यक्ष सुरेंद्र छिंदा, पार्षद विशाल शर्मा, पार्षद मोहन लाल अरोड़ा, नप ईओ बीएन भारती, सचिव केएल बठला ने सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों व कोर्ट के वकीलों की सालों पुरानी मांग को पूरा करने के लिए सड़क निर्माण की योजना को अमलीजामा पहनाया गया है। इस सड़क पर पहले पानी निकासी का प्रंबध किया जाएगा, सड़क के दोनो तरफ सौंदर्यकरण और चौड़ा करने का काम किया जाएगा, रतगल गुरुदवार साहब के सामने के हिस्से को सीसी का बनाया जाएगा।
सुधा ने गिनाए चल रहे विकास कार्य
शहर के चारों तरफ 40 करोड़ से सीवरेज लाईन, 30 करोड़ से पीने की पाईप लाईन का काम चल रहा है, नरकातारी में करीब 28 करोड़ से एसटीपी, अंबाला में कुरुक्षेत्र व कई जिलों के लिए 200 करोड़ से कचरा प्रबंधन प्रौजेक्ट, रेलवे रोड़ पर करीब 9 करोड़, ब्रह्मसरोवर पर श्री कृष्णा सर्किट के तहत मल्टी मीड़िया व लेजर शौ के लिए करीब 17 करोड़ सहित कुल 97.50 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया जाना है।
उन्होंने कहा कि गांवों में भी सड़कों, चौपालों व तालाबों के विकास का काम तेजी से किया जा रहा है। इतना ही नहीं सैक्टरों की 12 मीटर, 18 मीटर सड़कों के लिए करीब 2 करोड़ रुपए की टैंडर प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इस मौके पर नगर परिषद के पार्षद विशाल शर्मा, दरबारा सिंह, प्रदीप सैनी, लक्ष्मीकांत शर्मा, संजू, मोहन लाल अरोड़ा मौजूद रहे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।