विधायक ने रखी गौशाला निर्माण की नींव

Hanumangarh News
विधायक ने रखी गौशाला निर्माण की नींव

गौशाला के लिए सहयोग करने वाले भामाशाहों को किया सम्मानित

हनुमानगढ़। टाउन के निकटवर्ती गांव नंदराम की ढाणी में ग्रामीणों के सहयोग से राधाकृष्ण गौशाला के निर्माण के लिए दो बीघा भूमि खरीदी गई है। इस भूमि पर शुक्रवार को विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चार के साथ गौशाला निर्माण की नींव रखी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक गणेश राज बंसल, गोशाला अध्यक्ष कृपाल सिंह बराड़, प्रशासक रामेश्वर लाल कड़ेला सहित अन्य नागरिकों ने गो माता के जयकारों के बीच नींव पत्थर स्थापित किया। Hanumangarh News

कार्यक्रम के दौरान उन भामाशाहों को सम्मानित किया गया जिन्होंने गौशाला के लिए आर्थिक और भौतिक सहयोग किया। इनमें ख्यालीराम, तरसेम, ओम, लालचन्द्र खेमनाणी, प्रवीण सुखीजा आदि शामिल रहे। इन सभी भामाशाहों का माला पहनाकर विधायक व गोशाला पदाधिकारियों की ओर से सम्मान किया गया। विधायक गणेश राज बंसल ने गौशाला निर्माण के लिए 21 हजार ईंट दान देने की घोषणा की। इस मौके पर विधायक बंसल ने कहा कि गो सेवा भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है और इस पुनीत कार्य में योगदान देना उनका सौभाग्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में गौशाला के संचालन और विस्तार के लिए हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

समस्याओं को भी सुना और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया

इस मौके पर विधायक बंसल ने ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं, सडक़ों की मरम्मत, जल आपूर्ति और अन्य विषयों पर चर्चा की और कहा कि सरकार जनकल्याण के लिए तत्पर है। इस दौरान गोशाला समिति पदाधिकारियों व ख्यालीराम टाक, गुलजारी लाल नोखवाल, हाकम सिंह औलख, गोशाल अध्यक्ष कृपाल सिंह बराड़, उपाध्यक्ष लादूराम भिंचर, कोषाध्यक्ष मंगत राम यादव, सचिव रामदयाल ने पारंपरिक राजस्थानी साफा, माला और स्मृति चिन्ह प्रदान कर विधायक गणेशराज बंसल का सम्मान किया। कार्यक्रम के समापन पर सभी ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि गौशाला को पूरी तरह से विकसित कर गोवंश की सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे। गौशाला निर्माण की यह पहल पूरे क्षेत्र में गो सेवा की प्रेरणा बनेगी। भविष्य में अन्य गांव भी इसी तरह की पहल कर सकते हैं। Hanumangarh News

जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, गोली चलने से प्रौढ़ की मौत, कस्सी के वार से किया शख्स घायल…