बोली-विस में मुद्दा उठाने के बाद भी सरकार नहीं दे रही बहाली की ओर ध्यान
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। पूर्व मंत्री एवं विधायिका किरण चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार ने आज देश व प्रदेश का बुरा हाल कर दिया है। वोट लेने के नाम पर पहले देश की जनता से बड़े-बड़े वायदे कर दिए, लेकिन सरकार बनने के बाद अपने ही मतदाताओं के हक छीनकर उन्हें पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। आज किसान पिछले नौ माह से तथा पीटीआई बहाली की मांग को लेकर पिछले सवा वर्ष से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को सुनने की बजाय आंदोलनकारियों को अराजक तत्व बता रही है। वे रविवार को स्थानीय लघु सचिवालय के समक्ष जारी बर्खास्त पीटीआई के धरने को समर्थन देने पहुंची थी। बता दें कि अपनी बहाली की मांग को लेकर बर्खास्त पीटीआई का धरना रविवार का 447वें दिन भी जारी रहा।
किरण चौधरी ने कहा कि बर्खास्त पीटीआई पिछले सवा वर्ष से धरने पर बैठे हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीें कर रही। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा में बर्खास्त पीटीआई का मुद्दा उठा चुकी है, लेकिन सरकार द्वारा उस मुद्दे को गौण कर दिया जाता है। वहीं किसानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों व खेती को बर्बाद करने के लिए पहले तीन कृषि कानून बनाए और फिर अब भूमि अधिग्रहण बिल लाया जा रहा है और किसान अपने हकों की मांग को लेकर संघर्ष करता है तो उस पर लाठियां बरसाई जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से तानशाही सरकार बन चुकी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।