इस नगर के निवासियों को जल्द मिलेगी उप स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात!

Hanumangarh News
इस नगर के निवासियों को जल्द मिलेगी उप स्वास्थ्य केन्द्र की सौगात!

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज़)। ग्राम पंचायत बहलोलनगर में नवनिर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकार्पण शुक्रवार को विधायक गणेश राज बंसल, सरपंच गुरलाल सिंह व सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने किया। ग्रामीणों ने अतिथियों को राजस्थानी साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही निस्तारण किया। विधायक ने अस्पताल व विद्यालय की चारदीवारी निर्माण की घोषणा की। विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जाएगी। Hanumangarh News

विधायक ने की अस्पताल व विद्यालय की चारदीवारी निर्माण की घोषणा

वे जागरूक जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर रहे हैं। किसान, मजदूर, युवा, महिला हर वर्ग की समस्या का समाधान किया जा रहा है। कवि हरीश हैरी ने विधायक गणेश राज बंसल को इनकम टैक्स पर लिखी राजस्थानी पुस्तक ह्यआवकलाग अर लागदेणारह्ण भेंट कर राजस्थानी की मान्यता की मांग उठाई। इस पर विधायक गणेश राज बंसल ने बताया कि अभी 110 विधायकों ने राजस्थानी को राजभाषा बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को हस्ताक्षर कर पत्र सौंपा है। Hanumangarh News

राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए वे खुद कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। इसके बाद विधायक ने बाबा रामदेव जी के मंदिर में भी माथा टेका। इस मौके पर बीसीएमओ डॉ. ज्योति धींगड़ा, डॉ. गिन्नी गर्ग, सीएचओ ममता, एएनएम हरप्रीत कौर, अमित महेश्वरी, कालूराम वर्मा, सुभाष गोयल, सोहन पाल शर्मा, नेतराम गोदारा, ओम प्रकाश गोदारा, बद्री प्रसाद नैण, मेहरसिंह, पूर्णसिंह बराड़, मनोहर गोदारा, भागीरथ कड़वा, रणजीत वजीतपुरिया, मलकीत सिंह, भागीरथ मरूवा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। Hanumangarh News

Transfers: भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला! 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदार बदले, अभी देखें लिस्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here