ट्रैफिक कार्यालय खुलने से ट्रैफिक कर्मियों सहित आमजन को मिलेगी सुविधा: मान
नाभा (सच कहूँ/तरुण कुमार शर्मा)। Nabha News: नाभा शहर में ट्रैफिक की समस्या के पुख्ता हल के लिए आप विधायक गुरदेव सिंह देव मान ने नाभा के नए ट्रैफिक कार्यालय का उदघाटन किया। उल्लेखनीय है कि पारंपरिक हलका नाभा में आज तक ट्रैफिक पुलिस विंग को कोई योग्य स्थान नहीं मिला था, जिस कारण वह बिना किसी कार्यालय व सरकारी वाहन के अपना काम कर रहे थे। Patiala News
मान ने जसविन्द्र सिंह खोखर इंचार्ज कोतवाली नाभा, ट्रैफिक इंचार्ज बलजीत सिंह की मौजूदगी में नए ट्रैफिक कार्यालय का उद्घाटन किया व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से मीटिंग की। पीडब्ल्यूडी रैस्ट हाऊस नजदीक ट्रैफिक पुलिस नाभा द्वारा नए बनाए कार्यालय संबंधी मान ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने यह बहुत अच्छा प्रयास किया है। इस कार्यालय के बनने से अगर किसी व्यक्ति को ट्रैफिक संबंधी समस्या आती है तो वह आसानी से ट्रैफिक कर्मियों को इस कार्याल्य में मिलकर बात कर सकता है। Patiala News
यह भी पढ़ें:– Rojgar Mela: सरकारी आईटीआई में रोजगार मेला 18 मार्च को