सडक़ चौड़ाईकरण व हाई लेवल पुल निर्माण के लिए मांगा 22 करोड़ रुपए का बजट

Hanumangarh News
AWSM माइनर निर्माण के लिए बजट में हो प्रावधान, विधायक ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए विधायक गणेश राज बंसल ने सीएम को लिखा पत्र

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। मां भद्रकाली के प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर को जाने वाली सडक़ के चौड़ाईकरण व कॉज-वे के स्थान पर हाई लेवल पुल के लिए राजस्थान सरकार के बजट-2024 में 22 करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान करने के संबंध में विधायक गणेश राज बंसल (MLA Ganesh Raj Bansal) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। विधायक बंसल ने पत्र के माध्यम से अवगत करवाया कि हनुमानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम अमरपुरा थेहड़ी में स्थानीय आस्था का केन्द्र मां भद्रकाली का प्राचीन ऐतिहासिक मन्दिर है। यहां प्रतिवर्ष नवरात्रों में दो बार मेला भरता है। स्थानीय व दूर-दराज के लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। Hanumangarh News

इसके अलावा भी वर्ष पर्यंत श्रद्धालु दशनार्थ आते रहते हैं। मंदिर को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय से जोडऩे के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग का 7 किमी लम्बा व 25 मीटर चौड़ा मार्गाधिकार प्राप्त है किन्तु मौके पर 16 फीट चौड़ी सडक़ ही निर्मित है जो जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। मंदिर तक पहुंचने के लिए घग्घर नदी के ऊपर बने संकरे कॉज-वे से गुजरना पड़ता है। मानसून मौसम में घग्घर का जल स्तर कॉज-वे के ऊपर से निकल जाता है। इससे मंदिर तक पहुंच मार्ग बंद हो जाता है। इस महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल को जोडऩे वाली सडक़ पर ट्रेफिक भार के दृष्टिगत सडक़ को दो लेन (7 मीटर) चौड़ा कर सुदृढ़ीकरण किया जाना आवश्यक है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग का 25 मीटर चौड़ा रास्ता उपलब्ध

सडक़ के दोनों तरफ पर्याप्त चौड़ाई (2.50 मीटर चौड़ाई) के हार्ड शॉल्डर बनाने व इसके साथ पैदल यात्रियों के लिउ फुटपाथ/रास्ता निर्माण कर दोनों तरफ हरित पट्टी विकसित किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग का 25 मीटर चौड़ा रास्ता उपलब्ध है।

पत्र में कहा गया कि स्थानीय नागरिकों की आस्था के मद्देनजर उक्त मार्गाधिकार के मध्य में 7 मीटर कारपेट रोड व दोनों तरफ पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए कॉरिडोर निर्माण के लिए अनुमानित राशि 22 करोड़ रुपए का बजट में प्रावधान किया जाए। इसके साथ विधायक बंसल ने मां भद्रकाली मंदिर के जीर्णोद्धार के तहत श्रद्धालुओं के लिए ठहरने के आश्रय स्थल, पार्क एवं अन्य सुविधाओं सहित पेनोरमा विकसित किए जाने के लिए बजट में दो करोड़ रुपए का प्रावधान करने संबंधी एक और पत्र मुख्यमंत्री को लिखा है। Hanumangarh News

T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया की हार से बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ICC पर लगाया ये बड़ा आरोप, सभ…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here