सरकार पर साधा निशाना, बोले: गरीब बच्चों को सरकार शिक्षा से रखना चाहती है वंचित
-
अधिकारियों ने दिया आश्वासन, जल्द होंगे बच्चों के दाखिले
रोहतक (सच कहूँ/नवीन मलिक)। हरियाणा शिक्षा नियमावली के नियम 134 ए के तहत प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा बच्चों को दाखिला नहीं देने के विरोध के चलते महम के विधायक बलराज कुंडू व शहरी कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने अभिभावकों के साथ मिलकर लघु सचिवालय का घेराव किया और चेताया कि अगर जल्द गरीब बच्चों को स्कूल में दाखिला नहीं मिला तो लघु सचिवालय में ही टैंट लगाकर धरना शुरू कर दिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने अभिभावकों को जल्द बच्चों के दाखिले करवाने का आश्वासन दिया। अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों के दाखिले न होने से साल बर्बाद हो रहा है, साथ ही उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है।
अभिभावकों के प्रदर्शन को देखते हुए लघु सचिवालय पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। वीरवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अभिभावकों के साथ लघु सचिवालय का घेराव किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों को विधायक व अभिभावकों ने खूब खरी कोटी सुनाई। विधायक कुंडू ने कहा कि गरीब परिवार के ये ऐसे बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने परीक्षा पास तो कर रखी है, लेकिन अब उनका दाखिला प्राइवेट स्कूलों में नहीं हो रहा, जिसके लिए सरकार की दोहरी नीतियां और शिक्षा विभाग के अफसरों की कमजोरी जिम्मेदार है। जिला शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण से सैकड़ों बच्चे आज शिक्षा के अधिकार से दूर हो रहे हैं।
बलराज कुंडू ने कहा कि सरकार ने 134ए के तहत गरीब बच्चों को पढ़ाने की पॉलिसी बनाई जरूर है, लेकिन उसका लाभ बच्चों को नहीं मिल रहा। ये पॉलिसी सिर्फ दिखावे और झूठी वाह- वाही लूटने के लिए है जबकि सरकार का मकसद गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा से दूर करना है। कुंडू ने बताया कि इस मामले में उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और शिक्षा मंत्री कंवर पल गुर्जर को भी एक पत्र भेजकर गरीब बच्चों के जल्द दाखिले होने की मांग की है। इसी बीच संपर्क होने पर शहरी कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा भी वहां पहुंचे और कुंडू के साथ उन्होंने भी अधिकारियों को जल्द बच्चों के एडमिशन की की मांग की। विधायक ने चेताया कि अगर जल्द बच्चों के दाखिले नहीं हुए तो अभिभावकों संग लघु सचिवालय में टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।