बाथरूमों को भी समर्थकों सहित किया साफ
- विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था को देखा
फिरोजपुर (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को सिविल अस्पताल फिरोजपुर में गंदगी देखकर फिरोजपुर शहरी सीट से कांग्रेसी विधायक परमिंदर सिंह पिंकी भड़क गए। समर्थकों के साथ उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई की, बाथरूम को भी साफ किया। पिंकी ने कहा कि अस्पताल में मरीजों की बेहतर देखभाल के साथ ही स्वच्छता का होना बहुत जरूरी है।
समर्थकों ने भी उठाया झाडू
इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों की सफाई व्यवस्था की जांच की, कई स्थलों पर वह स्वयं ही समर्थकों के साथ हाथों में झाड़ू लगाते हुए देखे गए। यहीं नहीं वह वॉथरूम व गलियारों में हाथों में वाईपर पकड़े हुए दिखाई दिए। इस अवसर पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। पिंकी ने कहा कि उनका मकसद शहर सबसे सुंदर व स्वच्छ बनाना है। इसके लिए वह प्रयासरत हैं।
फायर ब्रिग्रेड की समस्या दूर
उन्होंने कहा कि फिरोजपुर में फायर ब्रिगेड गाड़ी की कमी पूरी हो गई है। पंजाब में कांग्रेस की सरकार आने से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मुहैया करवाई गई। पिंकी ने कहा कि शहर के अंदर क्राइम को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। अगले पांच वर्षो के अंदर 20 हजार एलईडी लाइट्स लगाई जाएंगी, जिससें शहर के अंदर कहीं भी अंधेरा नही रहेगा। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से अपील की वह सभी राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास के लिए साथ दें। इस अवसर पर गुलशन मोंगा, हरिंदर सिंह खोसा, बलबीर बाठ, अशोक गुप्ता, बिट्टू सांगा, अमरजीत सिंह भोगल आदि उपस्थित थे।
ये समस्याएं जल्द होंगी दूर
- फिरोजपुर में जल्द ही पीजीआइ सेटेलाइट का निर्माण शुरू हो जाएगा। जिसकी जगह का काम मुकम्मल हो चुका है।
- शहर में पेयजल के लिए 26 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू हो चुका है, जिससे शहर निवासियों के घरों में पीने वाला साफ-सुथरा पानी पहुंचाया जाएगा।
- लोगों की सुविधा के लिए छह नए ट्यूबवेल लगाए जाने की बात भी उन्होंने इस अवसर पर की।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।