हरियाणा बना वायु प्रदूषण में नंबर एक: आदित्य सुरजेवाला

Kaithal News
Kaithal News: आदित्य सुरजेवाला फाइल फोटो

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन का पद पिछले 6 महीने से पड़ा खाली: आदित्य

  • विधायक आदित्य सुरजेवाला ने हरियाणा विधानसभा सत्र में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर उठाया मुद्दा

कैथल (सच कहूं न्यूज)। कांग्रेस विधायक आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala) ने हरियाणा विधानसभा सत्र में प्रदेश में बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की। आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि जहां हरियाणा प्रदेश आज शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार में नंबर एक होना चाहिए लेकिन इसके विपरीत आज हरियाणा वायु प्रदूषण में नंबर एक पर पहुंच चुका है।

उन्होंने कहा कि आज अगर भारत की टॉप 10 प्रदूषित शहरों का जिक्र हो तो उनमें हरियाणा के 10 शहरों का नाम आना स्वाभाविक है। हरियाणा का सबसे प्रदूषित शहर गुरुग्राम जिसका राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 489 पहुंच गया है। वो भारत में दिल्ली के बाद नंबर एक है। टॉप 10 में फरीदाबाद, रोहतक, बहादुरगढ़ और चरखी दादरी आते हैं। और अगर हमारे 24 शहरों में डाटा इकठ्ठा करें तो दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों में हरियाणा प्रदेश के नाम आते।

आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन को रिटायर्ड हुए 6 महीने हो चुके हैं। लेकिन हरियाणा सरकार 6 महीने से चेयरमैन की नियुक्ति नहीं कर पाई है। राष्ट्रीय हरित अधिकरण और सुप्रीम कोर्ट ने 10 साल में कई बार भाजपा सरकार को आदेश दिया कि स्टाफ को बढ़ाया जाए। लेकिन 2024 तक 481 में से 303 पद खाली पड़े थे। जहां 21 अफसर चाहिए वहां सिर्फ 8 अफसर काम कर रहे हैं। Kaithal News

किसानों पर लगाया जाता है प्रदूषण का इल्जाम: आदित्य

आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि पड़ोसी राज्य से लेकर हमारी हरियाणा की सरकार भी हमारे किसानों का नाम बदनाम कर रही है उन्होंने किसान पर वायु प्रदूषण होने का इल्ज़ाम पराली जलाने को दिया है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने प्रधानमंत्री ऑफिस को बताया की एनसीआर एरिया में पराली जलाने से प्रदूषण का प्रभाव सिर्फ़ 1 प्रतिशत है।

लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार प्रदूषण फैलने का 99 प्रतिशत दोष किसानो पर डालती है। आज शहरों में जो वायु प्रदूषण बढ़ रहा है वो इंडस्ट्री, गाड़ियों, का, गाड़ियों का, निर्माण कार्यों, बेतहाशा अवैध खनन से बढ़ रहा है। जिस पर अंकुश लगाने की जगह भाजपा सरकार उन्हें और ज्यादा बढ़ावा दे रही है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– Hisar Airport News: हिसार एयरपोर्ट पर ट्रायल सफल, सीएम बोले पीएम मोदी 14 को करेंगे शुभारंभ