श्रीगंगानगर के लिए वरदान साबित होगा ब्लड बैंक : जयदीप बिहाणी
श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट और फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम के संयुक्त तत्वाधान में आज एसडी बिहाणी कॉलेज के ऑडिटोरियम (Auditorium) में रक्त विकार की रोकथाम एवम् उपचार विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि एवम् मुख्य वक्ता गुरुग्राम फोर्टिस हॉस्पिटल के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राहुल भार्गव थे। Sri Ganganagar News
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ हरीश रहेजा थे। इस सेमिनार में गंगानगर मैडिकल कॉलेज के छात्रों की उपस्थित रहें। शहर के प्रमुख चिकित्सकों के साथ साथ विधायक राजकुमार गौड़ की उपस्थिति ने भी सेमिनार की शोभा बढ़ाई। बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष जयदीप बिहाणी ने कहा कि यह ट्रस्ट हमेशा ब्लू बुक के अनुसार ही कार्य करता रहा है और हमेशा करेगा। हमने कभी लीक से हटकर कोई कार्य न तो किया है और न ही करेंगे। बिहाणी ने बताया कि ब्लड बैंक का निर्माण उचित मानदंडों के साथ किया जा रहा है। जो शीघ्र ही गंगानगर के लोगों को समर्पित कर दिया जाएगा।
जयदीप ने कहा कि सभी बीमारियों की जड़ रक्त में उपस्थित विकार ही होता है। एक रोगी व्यक्ति के लिए रक्त की आवश्यकता या तो चिकित्सक या उसके परिजन ही समझ सकते हैं। बिहाणी ने राजस्थानी साफा पहनाकर डॉ राहुल भार्गव का स्वागत किया। ब्लड बैंक के लोगो का अनावरण श्रीमती किरण देवी बिहाणी एवं डॉ राहुल भार्गव ने किया।डॉ राहुल भार्गव ने बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट और जयदीप बिहाणी की भूरि भूरि प्रशंसा की। डॉ भार्गव ने कहा की कोरोनो काल से पहले हर आदमी रोटी कपड़ा और मकान की बात करता था लेकिन अब हर आदमी इनके साथ चिकित्सा की बात भी करता है। Sri Ganganagar News
आजादी के समय से लेकर अब तक हमारी चिकित्सा सेवाएं बेहतर हुई हैं। लेकिन हमें भी अपने स्वास्थ्य से अवगत रहना होगा। रक्त में हिमोग्लोबिन की मात्रा के विषय में न केवल महिलाओं को बल्कि पुरुषों को भी ध्यान देना आवश्यक है। थैलीसीमिया से बचाव के लिए उन्होंने नारा दिया कि शादी के समय जन्मपत्री के साथ मिलाएं ब्लड पत्र भी। विधायक राजकुमार गौड़ ने ब्लड बैंक के लिए बिहानी शिक्षा ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। डॉक्टर हरीश रहेजा ने भी बिहाणी शिक्षा ट्रस्ट के इस पुनीत कार्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ट्रस्ट उपाध्यक्ष हिमांशु बिहाणी ने अतिथियों का धन्यवाद करते हुए रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। मंच संचालन उपप्राचार्या नवदीप हुंदल ने किया।
यह भी पढ़ें:– ब्लैकमेल करने के मामले में 3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार