इस दुनिया में मां- बाप अपने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए निस्वार्थ रूप में हर बलिदान के लिए तैयार रहते हैं। इस तरह अपनों के लिए तो हर कोई करता है पर अगर इस स्वार्थी युग की बात की जाये तो परायों की जरूरत में उनके साथ खड़े होना वाक्य ही बहुत बड़ी बात है। इसी बात को सरोकार करते हुए इस 24 दिसंबर, 2022 को क्रिसमस के इस पावन त्योहार पर Mithibai College की Finanza की टीम ने जरूरतमंद बच्चों की सहायता के लिए रोबिन हुड आर्मी के साथ सांझेदारी के तहत कपासवाड़ी प्लेस का दौरा किया।
प्रोग्राम के इंचार्ज चिराग ने सच कहूं संवाददाता से बातचीत में बताया कि “इस दौरे के दौरान नन्हे बच्चों के मासूम चेहरों पर मुस्कान लाने की कोशिश के तहत उन्हें खाना बाँटा गया जिसमें रोटी, दाल, सलाद, फ्रेंच फ्राइज़, सैंडविच आदि शामिल था।”
खाने के बाद हमारी टीम इन बच्चों में साथ पलों को यादगार बनाते हुए उनके साथ खूब मस्ती की तथा साथ ही उन्हें पढ़ाया, व बाद में उनके साथ क्रिकेट व फुटबाल जैसे आदि खेल खेलें व उन्हें भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया। दिल से कहें, चाहे कुछ क्षण के लिए सही पर इन मासूम चेहरों मुस्कान लाने की यह कोशिश वाक्य ही हमारी पूरी टीम के लिए सकूँ देने वाली रही।
Finanza की टीम ने आगे बताया कि हमारा यह मानना है कि “किसी की सहायता करने के यह जरुरी नही कि जब आप उस काबिल हो जायेंगे बल्कि आपकी एक छोटी पहल भी बड़ा बदलाव ला सकती है।
हमारे भारतीय संस्कृति में हर जगह जरूरत में दूसरों की सहायता सन्देश मिलता है यहाँ तक कि ईसा मसीह ने कहा है कि “दीन- दुखियों की सेवा संसार का सबसे बड़ा धर्म है।“
इस नेक कार्य में टीम Mithibai Finanza ने अपनी सहयोगी टीम Akad Bakad Bombay Boo और Parul Cafe को इस सामाजिक कार्य में सहयोग के लिए हार्दिक तौर पर धन्यवाद कहा तथा साथ ही बताया की इन टीम के सहयोग के बिना यह नेक कार्य सम्भव नहीं हो पाता। बता दें, राष्ट्रीय समाचार पत्र सच कहूँ मीठीबाई फिनांजा उत्सव में मीडिया पार्टनर है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।