Aam Aadmi Party Protest : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की अवैध गिरफ्तारी और जेल में उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट में विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध-प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर केन्द्रीय जांच एजेंसियों की ओर से दायर मुकदमों को निरस्त कर केजरीवाल को रिहा करने व ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग तत्काल प्रभाव से बंद करने आदि की मांग की गई। आप के जिला संयोजक सुरेन्द्र बेनीवाल ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तीन बार भारी बहुमत से चुने गए मुख्यमंत्री हैं। उनके लम्बे समय से प्रशासन से दूर रहने के कारण जनता के जरूरी काम बाधित हो रहे हैं। केजरीवाल पर पीएमएलए की धारा 3 श्रेणी का कोई केस बनता ही नहीं है। Hanumangarh News
आम आदमी कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट में किया विरोध-प्रदर्शन
20 जून 2024 को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 5 बिन्दुओं के आधार पर जिनका ईडी के पास कोई जवाब नहीं था जमानत दी है। ईडी ने बिना कोर्ट के आदेश की प्रति के तत्काल 21 जून को जमानत निरस्त करने की अपील की जिस पर 25 जून को हाईकोर्ट ने लॉवर कोर्ट के 5 बिन्दुओं का बिना अध्ययन किए हुए टिप्पणी करते हुए कहा कि लोवर कोर्ट ने अपने विवेक का इस्तेमाल नहीं किया और जमानत निरस्त कर दी। बेनीवाल ने कहा कि न्याय विवेक से नहीं सवैधानिक कानूनी प्रावधानों के अधीन निर्णित होता है। इन्हीं प्रावधानों की लॉवर कोर्ट ने पालना की है। उन्होंने कहा कि पूर्वाग्रह से ग्रसित सीबीआई ने 25 जून की रात्रि को ही जेल में पूछताछ की भूमिका बना कर 26 जून को अरविन्द केजरीवाल की गैर जरूरी गिरफ्तारी कर ली। Hanumangarh News
लोकप्रिय सरकारों को बदनियती पूर्वक कुचलने का प्रयास
आप के प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष गोदारा ने आरोप लगाया कि केन्द्र की ओर से विपक्ष की चुनी हुई लोकप्रिय सरकारों को बदनियती पूर्वक कुचलने का प्रयास अपनी जांच एजेन्सियों के दुरूपयोग के माध्यम से लगातार किया जा रहा है। भाजपा शासित राज्यों की किसी भी सरकार में शामिल प्रभावशाली नेताओं के खिलाफ जिन पर देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं आरोप लगाए है उन्हें ईडी और सीबीआई गिरफ्तार नहीं कर रही है। ये केन्द्र सरकार की बदनियती को दर्शाता है। आप कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की कि देश में लोकतांत्रिक ढांचे एवं संविधान को बचाए रखने के लिए केन्द्र सरकार को विपक्ष की चुनी हुई सरकारों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित किसी भी प्रकार की कानूनी र्काीवाई के लिए ईडी और सीबीआई के दुरूपयोग को तत्काल बंद करने का आदेश दिया जाए। Hanumangarh News
दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं अन्य विपक्षी नेताओं के खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक चलाए जा रहे मुकदमों को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। देश के प्रत्येक नागरिक की प्रतिष्ठा और स्वतंत्रता को अक्षुण बनाए रखने के लिए केन्द्र सरकार को निर्देश दिए जाएं। इस मौके पर सचिन कौशिक, राजवीर माली, सुभाष चन्द्र पारीक, तरुण कुमार, मनीराम, मदनलाल, अमित, सीताराम, भूपराम, जगदीश, सूरज, दयानन्द झा, अकबर, अशोक सोनी सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
Heavy Rains : भारी बारिश के चलते चौकीदार ने रोके कई ट्रेनों के पहिए! ये ट्रेनें हुई कैंसिल!