- फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है धुंध
- मौसम ऐसा रहा तो बंपर होगी फसल : किसान
भिवानी : भिवानी राजस्थान से सटे भिवानी जिला में किसानों को मौसम की मार झेलनी पड़ रही थी, क्योंकि सर्दी का प्रभाव कम होने के चलते सरसों की फसल पर हल्का प्रभाव देखा जा रहा था तथा नमी व ठंड ना होने की वजह से फसल में ग्रोथ कम है। इसके चलते किसानो को कम उत्पादन होने की संभावना बनी हुई थी। सर्दी के मौसम में दो दिन पहले तक भी धूप खिली हुई थी, लेकिन एक बार फिर से मौसम में तब्दीली आई है। अबकी बार दो दिन से हुई धुंध ने किसानों के चेहरे खिला दिए हैं। हालांकि इस धुंध से वाहन चालकों को परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन यह ओस व धुंध फसलों के लिए फायदेमंद बताई जा रही है।
किसान सतवीर, विनोद, वीर सिंह एवं नरेंद्र ने बताया कि यह सर्दी फसलों में खाद व सिंचाई का कार्य करती है। जिससे पानी की भी बचत होती है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन ओर धुंध हुई तो बंपर फसल होने की संभावना है, क्योंकि इस ओंस व धुंध से गेहूं का दाना भी अच्छा होगा तथा हर तरीके से यह सर्दी खेती बाड़ी में लाभदायक होती है।
हालांकि यह धुंध वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है, क्योंकि धुंध के कारण सडक़ पर दृश्यता काफी कम हो रही है, जिसके कारण वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हा रही है तथा हादसों का अंदेशा बना हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।