- स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी
ShriGangaNagar, SachKahoon News: लगातार दूसरे दिन सोमवार की सुबह धुंध की चादर में पूरा जिला लिपटा रहा। सुबह घनी धुंध और ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। हवाएं चलने से ठंड का प्रभाव बना रहा। धुंध की वजह से सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछेक स्कूलों ने सर्दी की छुट्टियां कर दी हैं। सुबह इतनी घनी धुंध थी कि दृश्यता काफी कम हो गई। इससे महज 50 मीटर से ज्यादा दूर तक देख पाना संभव नहीं था। इससे ट्रैफिक प्रभावित हुआ। सोमवार तड़के ही घनी धुंध का उतरना शुरू हो गया था। इससे सोमवार सुबह तक घनी धुंध हो गई। इससे सुबह के समय वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। धुंध का प्रभाव सुबह करीब 11 बजे तक रहा। धूप निकलने के बाद धुंध छटी तो लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की, लेकिन हवाएं चलन की वजह से धूप ज्यादा असरकारक नहीं रही। शाम को सूरज ढलने के बाद फिर ठंड ने लोगों की कंपकंपी छुड़ानी शुरू कर दी। सोमवार सुबह घनी धुंध होने की वजह से लोग देर तक घरों में दुबके रहे। धुंध की वजह से मरीजों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।