– मिशन उजियारा। अंधेरी जिंदगीयों में उजाला लाने का अभियान जोरों पर
Sirsa, SachKahoon News: शाह सतनाम जी धाम में चल रहे ‘याद ए मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज 25वें नेत्र जांच शिविर में अंधेरी जिंदगीयों में उजाला लाने का कार्य जोरों पर है। शाह सतनाम जी रिसर्च एंड डेवल्पमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय इस नेत्र जांच शिविर में दूसरे दिन सोमवार सांय तक 8963 मरीजों का रजिट्रेशन किया जा चुका था, जिनमें 4854 पुरूष तो 4109 महिला मरीज हैं। इस विशाल नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाने के लिए जहां विभिन्न राज्यों से हजारों की संख्या में मरीज पहुंचे हैं वहीं देश के विभिन्न राज्यों से छह दर्जन से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञ सेवाएं दे रहे हैं। नेत्र रोग विशेषज्ञ रोगियों के नेत्र जांच के उपरांत नि:शुल्क दवाइयां भी दे रहे हैं। यही नहीं कैंप में सेवा कर रहे सेवादार मरीजों की अपने परिजनों से भी बढ़-चढ़कर संभाल कर रहे हैं। सेवादारों की सेवा का जज्बा देखते ही बन रहा है। उल्लेखनीय है किपरमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में हर वर्ष आयोजित होने वाले नेत्र जांच शिविरों में अब तक 25,494 लोगों के आॅप्रेशन किए जा चुके हैं। पांच दिनों तक चलने वाले इस शिविर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के हजारों सेवादार भाई-बहन पूरी तन्मयता से मरीजों की सेवा करते हैं।
शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आॅप्रेशन आज से
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य परमपिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आज से ‘याद ए मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज, नि:शुल्क नेत्र ज्योति स्वास्थ्य सेवा के तहत आंखों के नि:शुल्क आॅप्रेशन शुरू किए जाएंगे। 15 दिसंबर तक चलने वाले इस प्रोग्राम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अब तक 200 से भी अधिक मरीज आॅप्रेशन के लिए चयनित किए गए हैं। इस प्रोग्राम में बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली समेत देशभर के विभिन्न प्रांतों से आए मरीजों का चयन किया गया है। आज से शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आॅप्रेशन थियेटर में आॅप्रेशन शुरू हो जाएंगे तथा इस दौरान स्पेशलिस्ट व सुपर स्पेशलिस्ट नेत्र विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जाएंगी।