मिशन शक्ति-05:छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

Kairana News
Kairana News: मिशन शक्ति-05:छात्राओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूक

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: सीओ व कोतवाल ने मिशन शक्ति के पांचवें चरण के अंतर्गत छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं से शासन द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी साझा की गई।

शुक्रवार को सीओ कैराना अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह रावत महिला पुलिसकर्मियों के साथ में कस्बे के लाला नरसिंह दास विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मिशन शक्ति-05 के तहत आयोजित गोष्ठी में छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। दोनों अधिकारियों ने महिला उत्थान हेतु सरकार द्वारा संचालित सुरक्षा, संरक्षा व सशक्तिकरण अभियान से अवगत कराया। Kairana News

छात्राओं को कस्बे के चौक बाजार में निर्मित स्थाई महिला बीट व महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी बताया गया। इस दौरान सरकार द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नंबरों की सूची भी छात्राओं से शेयर की गई। सीओ ने कहा कि किसी भी विषम परिस्थिति में घबराना नहीं है, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर हेल्पलाइन नंबरों पर सूचित करें, जिस पर तत्काल सहायता की जाएगी। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुशील शर्मा, एंटी रोमियो प्रभारी एसआई शिल्पी चौधरी आदि उपस्थित रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मंडी में जगह न होने के चलते सड़क पर डालना पड़ रहा धान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here