सहायक डॉयरेक्टर शंकर चौधरी की सहभागिता से रिसोर्स पर्सन एवं शिक्षकों का किया उत्साहवर्धन | Fazilka News
फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। शिक्षा विभाग पंजाब की ओर से शुरू किए गए प्रोजेक्ट समरथ के तहत जिला फाजिल्का के ब्लॉक खुईयां सरवर के बीपीईओ सतीश मिगलानी के नेतृत्व में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में सहायक डॉयरेक्टर एससीईआरटी शंकर चौधरी और सुरिंदर नागपाल ने भाग लिया और चल रहे प्रशिक्षण की समीक्षा की और संतुष्टि व्यक्त की। Fazilka News
उन्होंने शिक्षकों को इस परियोजना के महत्व के बारे में बताया और उन्हें प्रशिक्षण के हर पहलू को अच्छी तरह से सीखने और इसे बच्चों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि तीसरी से पांचवीं कक्षा तक के जो बच्चे किसी कारणवश पढ़ाई से पीछे रह गये हैं, उन्हें कक्षा के बाकी बच्चों के बराबर ला सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बच्चों के स्तर की जांच की जाएगी और स्तर के अनुसार प्रत्येक बच्चे को नवीनतम गतिविधि आधारित शिक्षण तकनीकों के माध्यम से शिक्षित किया जाएगा। बीपीईओ मिगलानी ने बताया कि प्रशिक्षण को लेकर शिक्षक काफी उत्साहित हैं और ब्लॉक के शिक्षक बच्चों के लिए लाभकारी हर तकनीक सीखने को तैयार हैं। उन्होंने शिक्षकों और संसाधन व्यक्तियों को परियोजना की सफलता के लिए लगन से काम करने के लिए प्रेरित किया। दो शिफ्टों में आयोजित इस सेमिनार में रिसोर्स पर्सन सीएचटी अभिशेक कटारिया, सुरिंदर कुमार, सुभाष चन्द्र, राज कुमार वधवा, कृशन कंबोज, विष्णू कुमार ने शिक्षकों को कुशल प्रशिक्षण दिया। Fazilka News
यह भी पढ़ें:– सीएम मान व केजरीवाल 14 को मिलेंगे जालंधर के उद्योगपतियों से