मिशन इन्सानियत: डेंगू पीड़ितों की मद्द के लिए फिर आगे आया ‘ब्लॉक कल्याण’ नगर

dengue victims sachkahoon

सतलोक पुर धाम कंवरपुरा में 100 अनुयायियों ने किया रक्तदान

  • श्रद्धालुओं में रक्तदान को लेकर दिखा उत्साह

सच कहूँ/सुनील वर्मा, सरसा। डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए निरंतर खूनदान कर रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को ब्लॉक कल्याण नगर की साध-संगत की ओर से ब्लॉक के गाँव सतलोक पुर धाम कंवरपुरा में बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक की टीम ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. संदीप भादू के नेतृत्व में पहुंची और शिविर में 100 यूनिट रक्त संग्रहित किया। रक्तदान कैंप में ब्लड बैंक टेक्नीशियन जनक कटारिया, सुबे सिंह, प्रदीप, पीआरओ सुरेन्द्र ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान कैंप को लेकर डेरा अनुयायियों में खासा उत्साह देखा गया और रक्तदान करने वालों में महिला श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी रही। कैंप में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं का ब्लड बैंक की ओर से मेडल पहनाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

dengue victims sachkahoon

रक्तदान के प्रति डेरा श्रद्धालुओं का जज्बा काबिले तारीफ: डॉ. संदीप भादू

पूज्य बापू मग्घर सिंह जी इंटरनेशनल ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ. संदीप भादू ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले डेरा अनुयायियों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि डेरा श्रद्धालुओं में रक्तदान के प्रति जो जज्बा है, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि जब वह बाहर कहीं कैंप लगाने जाते है तो उन्हें रक्तदान के लिए डोनर को प्रेरित करना पड़ता है। लेकिन डेरा अनुयायी इनसे बिल्कुल अलग है। उन्होंने कहा कि डेंगू के प्रकोप में मरीजों की जान बचाने के लिए खून की आवश्यकता अधिक होती है, इसलिए ब्लड बैंक में खून की मांग बढ़ गई है। इसलिए यह कैंप लगाया गया है।

सुखराज इन्सां ने किया पहली बार रक्तदान

रक्तदान शिविर में फूलकां निवासी महिला श्रद्धालु सुखराज इन्सां ने पहली बार रक्तदान किया। रक्तदान करके उन्हें अंदर से सुकून और शांति की अनुभूति हो रही है। उन्होंने इस दौरान प्रण लिया कि वह आगे भी पूज्य गुरु जी की प्रेरणा पर चलते हुए जरूरतमंद मरीजों के लिए समय-समय पर रक्तदान करती रहेंगी।

महिलाओं को रक्तदान के लिए आना चाहिए आगे: महिला श्रद्धालु

रक्तदान शिविर में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की महिला सेवादार नीरू इन्सां, सुमन इन्सां व अन्नू इनसां ने भी रक्तदान किया। ब्लॉक कल्याण नगर की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग की जिम्मेवार सुमन इन्सां ने जहां 31वीं बार, नीरू सुजान बहन ने 15वीं बार व अन्नू इन्सां ने भी 16वीं रक्तदान किया। सभी महिला श्रद्धालुओं ने कहा कि उन्हें रक्तदान करने की प्रेरणा पूज्य गुरु जी ने दी है। रक्तदान महादान है और महिलाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती, बल्कि अच्छा रक्त बनता है।

हर तीन महीने पश्चात जरूर रक्तदान करते हैं राजकुमार इन्सां

ब्लॉक कल्याण नगर के 15 मैम्बर राजकुमार इन्सां ने 23वीं बार खूनदान किया। उन्होंने कहा कि वह पूज्य गुरु जी की प्रेरणाओं पर चलते हुए प्रत्येक तीन महीने के पश्चात रक्तदान जरूर करते है। क्योंकि उनके पूज्य गुरु जी की यहीं शिक्षा है कि खून की बिना किसी की जान नहीं जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें रक्तदान करके अच्छा महसूस होता है और शांति मिलती है।

नामचर्चा का भी साध-संगत ने उठाया लाभ

शनिवार को बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में ब्लॉक कल्याण नगर की ओर से सतलोक पुर धाम कंवरपुरा में ब्लॉकस्तरीय नामचर्चा का भी आयोजन किया गया। जिसमें ब्लॉक के सभी गाँवों से काफी संख्या में साध-संगत ने भाग लिया। नामचर्चा में ब्लॉक कमेटी जिम्मेवारों ने साध-संगत को 135 मानवता भलाई कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक भंगीदास मा. सतीश इन्सां ने इलाही नारा लगाकर किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।