राजस्थान: सघन मिशन इन्द्रधनुष टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

Inoculation

सराहनीय : राजस्थान में यह अभियान चार चरणों में संचालित किया जाएगा (Mission Indradhanush )

छूटे एवं वंचित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को संबंधित टीके नि:शुल्क लगाए जाएंगे (Mission Indradhanush )

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेश  (Mission Indradhanush ) में टीकाकरण के सघन मिशन इन्द्रधनुष(Mission Indradhanush ) अभियान का आज सुबह यहां राज्यस्तरीय शुभारंभ किया। प्रदेशभर में यह अभियान चार चरणों में संचालित किया जाएगा और अभियान में टीकाकरण के छूटे एवं वंचित बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को संबंधित टीके नि:शुल्क लगाए जाएंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान का प्रथम चरण सोमवार से प्रारंभ किया गया है एवं इसका द्वितीय चरण आगामी छह जनवरी, तृतीय चरण तीन फरवरी तथा चतुर्थ चरण दो मार्च को संचालित कर सूचीबद्ध लाभार्थियों को संबंधित टीके लगाए जाएंगे। प्रत्एक चरण में सात राजकीय कार्य-दिवसों में टीकाकरण किया जाएगा। (Mission Indradhanush )

क्षेत्रवार माइक्रो प्लान के अनुसार टीके लगाए जाएंगे (Mission Indradhanush )

  • उन्होंने बताया कि अभियान के प्रथम चरण में छह हजार 71 टीकाकरण सत्र  आयोजित किय जाएगें ।
  • इन में 10 हजार 161 गर्भवती महिलाओं तथा 42 हजार 704 बच्चों को टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा ।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।