तैयारी चुनाव-ए-जंग की। रोहतक में हरियाणा भाजपा के हाईटेक इलेक्शन वार रूम की शुरूआत

Mission Haryana

मिशन हरियाणा रोहतक से कमांड करेगी भाजपा

हवन यज्ञ से हुई चुनाव कार्यालय की शुरुआत

प्रदेशभर की सीटों पर रहेगी निगरानी

रोहतक सच कहूँ/नवीन । हरियाणा की 10 में से 10 सीटों पर विजय संकल्प ले चुकी भाजपा इस बार मिशन हरियाणा जाटलैंड सीट रोहतक से ही कमांड करेगी। सभी सीटों पर विजय पताका फहराने के लिए भाजपा की हर रणनीति इस बार भी पहले की ही भांति रोहतक से ही तैयार होगी। इसके लिए सोमवार को रोहतक में हरियाणा भाजपा के हाईटेक इलेक्शन वार रूम की शुरूआत हो गई। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के चुनाव प्रबंधन कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर आयोजित हवन यज्ञ में प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ,लोकसभा सह प्रभारी विश्वास सांरग व संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट समेत अनेक भाजपाई दिग्गज मौजूद रहे।

इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि प्रदेश में लोकसभा चुनावों के संचालन के लिए तैयार इस वार रूम से ही भाजपा की रणनीति तैयार होगी। समय के बदलाव के साथ ही कामकाज में बदलाव की भी जरूरत होती है। इसी कारण लोकसभा चुनावों को विशेष महत्व देते हुए चुनाव लड़ने की प्रक्रिया को नए संसाधनों से सुसज्जित करने और हर स्तर पर संपर्क बढ़ाने के लिए इस हाईटेक इलेक्शन वार रूम की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि इस वार रूम में अलग-अलग सेक्टर के हिसाब से काम को बांटा गया है। चुनाव प्रबंधन कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर सहकारिता मंत्री मनीष ग्रावेर, प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी व कार्यालय प्रभारी गुलशन भाटिया समेत अनेक भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी 10 लोस व 90 विस क्षेत्रों की होगी मानिटरिंग

भाजपा के इस हाईटेक इलेक्शन वार रूम में केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम, प्रदेश नेताओं के कार्यक्रम, सोशल मीडिया टीम, मीडिया टीम, विधि विभाग समेत विभिन्न विषयों पर आलाकमान और चुनाव प्रचार में सम्मिलित नेताओं को अप टू डेट जानकारी मिलेगी। चुनाव में जिलों से संपर्क करने वालों की टीम को विशेष महत्व दिया गया है। यह टीम सीधे प्रदेश की 10 लोकसभा और 90 विधानसभा की मानिटरिंग करेगी।

हर राजनीतिक गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर

प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला ने बताया कि अभी यह हाईटेक चुनाव प्रबंधन कार्यालय लोकसभा के चुनावी प्रबंधन पर फोकस करेगा। इसमें पदाधिकारियों के अलावा प्रोफेशनल भी बैठेंगे, जो प्रदेश में प्रत्येक राजनीतिक गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखेंगे। प्रचार सामग्री पहुंचाने से लेकर प्रदेश भाजपा की तमाम गतिविधियां इसी हाईटेक चुनाव प्रबंधन कार्यालय संचालित होंगी।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।