मिशन एडमिशन। प्रदेश के 7 विश्वविद्यालयों में दाखिले की दौड़ जारी

Mission Admission, University, Admission, Second Cut Off, Haryana

कॉलेजों में दाखिले को दूसरी कट आॅफ 11 जुलाई को

  • 15 से 17 जुलाई के बीच तीसरे चरण में देनी होगी च्वाइस
  • 25 जुलाई को होगी फिजीकल काउंसिलिंग
  • 28 जुलाई तक फीस जमा करा सकेंगे विद्यार्थी

कुरुक्षेत्र(देवीलाल बारना)। प्रदेश के 7 विश्वविद्यालयों के 15 पाठ्यक्रमों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय मंगलवार को जारी करेगा। प्रदेशभर के विद्यार्र्थी जिन्होंने दाखिले के लिए 7 व 9 जुलाई के बीच में विद्यार्थियों को अपनी च्वाईस भरी थी उनकी मेरिट लिस्ट 11 जुलाई को 10 बजे जारी होगी। विद्यार्थी 11 से 13 जुलाई के बीच में विद्यार्थियों को चयनित विभागों में रिपोर्ट करना होगा और इसी दौरान उनके दस्तावेजों की जांच कर उन्हें दाखिला मिलेगा। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया कि आईटी सेल बुधवार को सभी विश्वविद्यालयों केलए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा। यह लिस्ट सभी विभागों के लाग इन पर उपलब्ध होगी।

आईटी सेल के इंचार्ज प्रो. सुनील ढींगड़ा ने बताया कि कांउसलिंग के तीसरे चरण में 15 से 17 जुलाई के बीच आवेदकों को अपनी च्वाईस देनी होगी। 19 जुलाई को तीसरी मेरिट लिस्ट एडमिशन पोर्टल पर उपलब्ध होगी। 19 से 21 जुलाई के बीच विद्यार्थियों को अपने दस्तावेजों की जांच करवानी होगी व उसके बाद उन्हें दाखिला मिलेगा। अगर विभागों में सीटे खाली बचती हैं तो सभी पाठ्यक्रमों में 25 जुलाई को फिजीकल उपस्थिति होगी व 28 जुलाई को फिजीकल उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा। 20 जुलाई से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में कक्षाएं प्रारम्भ होंगी।

कांउसलिंग के आधार पर बनेगी मेरिट लिस्ट

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के 7 विश्वविद्यालय के एमए अंग्रेजी, एमए अर्थशास्त्र व एमए हिन्दी, एमकाम, एलएलएम, एमपीएड, एमपीइएस, एमबीए दो वर्षीय, एमए इतिहास, एमए राजनीति शास्त्र, एमए लोकप्रशासन, एमए भूगोल व एमएससी भूगोल, एमए जेएमसी, एमए मास कम्यूनिकेशन व एमएससी मास कम्यूनिकेशन, एमए सोशोलॉजी व एमए समाज कार्य, एमए साईकोलॉजी, एमए अप्लाईड साईकोलॉजी व एमएससी साईकोलाजी सहित विभिन्न विषयों के लिए ओपन सीटों के लिए फिजीकल कांउसलिंग 25 जुलाई को प्रात: 9 बजे से 12 बजे के बीच होगी। 25 जुलाई को फिजीकल कांउसलिंग के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी व 28 जुलाई को विद्यार्थी अपनी फीस जमा करवा सकेंगे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।