अब आसान हुआ एडमिशन लेना
चंडीगढ(सच कहूँ न्यूज)। कॉलेज, यूनिवर्सिटी में पढ़ने की इच्छा रखने वाले उन छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है, जो किसी कारणवश स्कूलिंग के बाद उच्च शिक्षा के लिए एप्लाई नहीं कर पाए तथा उनका गैप ज्यादा हो गया। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने गैपईयर की 2 वर्ष की कंडीशन को समाप्त करने के आदेश जारी कर इस संबंधी दिशा-निर्देश कुरुक्षेत्र, रोहतक एवं सिरसा यूनिवर्सिटी को भेज दिए हैं।
उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश
यहां जारी हुए इन आदेशों में लिखा गया है कि 2 वर्ष के गैपईयर की कंडीशन को अब से समाप्त किया जाता है। जिससे यह साफ हो गया है कि 2 साल से ज्यादा का गैप वाला विद्यार्थी भी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी के विभिन्न कोर्सांे के फर्स्ट ईयर में दाखिला ले सकता है। उच्च शिक्षा विभाग से जारी हुए पत्र में करुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र, महर्षि दयानंद यूनिविर्सिटी, रोहतक, चौधरी देवीलाल यूनिविर्सिटी, सिरसा के रजिस्ट्रारों को निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं प्रदेश के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व निजी कॉलेजों के प्रिंसीपलों को इन आदेशों की पालना करने के निर्देश जारी किए गए हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।