घर छोड़ने के 18 साल बाद गुमशुदा महिला मिली परिवार से

Missing Woman

हरियाणा पुलिस मुख्यालय ने यह जानकारी रविवार को | Missing Woman

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पति की मृत्यु के बाद सुध गंवा बैठी और घर छोड़ देने वाली एक (Missing Woman)महिला 18 साल बाद अपने परिवार से मिली। हरियाणा पुलिस मुख्यालय ने यह जानकारी रविवार को देते हुए बताया कि अपराध शाखा, पंचकूला की एएचटीयू टीम के सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने नई दिल्ली के प्रेम नगर से गुमशुदा महिला को उनके परिवार से मिलाया है।

गीता की तस्वीर वायरल कराई गई

  • चंडीगढ़ नारी निकेतन अधीक्षक ने हाल में कुमार को एक महिला के बारे में बताया था ।
  • एसडीएम के आदेश से उनके यहां 2015 में आई थीं।

कुमार ने 19 फरवरी को महिला की काउंसलिंग की और महिला ने अपना नाम गीता, पति का नाम रामबाबू, बेटे का नाम घनश्याम और निवास प्रेम नगर बताया। गीता को अपनी बहन शकुंतला का नाम भी याद आया और उन्होंने बताया कि शकुंतला की शादी डिंग में हुई है और शकुंतला के पति का नाम रमेश है।

गीता की तस्वीर वायरल कराई गई

कुमार ने पुलिस व नगर परिषद की मदद से शकुंतला के बेटे से संपर्क किया पर वह नहीं बता पाया इस समय गीता का बेटा घनश्याम कहां रह रहा है। बाद में गीता की तस्वीर वायरल कराई गई । आखिर गीता की जेठानी से संपर्क हुआ जिन्होंने घनश्याम का नंबर दिया।

  • घनश्याम ने बताया कि जब उसकी मां घर से चली गई थीं तो उस समय उसकी उम्र सात साल थी।
  • घनश्याम ने यह भी बताया कि गीता की बहुत तलाश की गई थी।
  • पुलिस ने कागजी कार्रवाई की और घनश्याम मां को घर ले गया।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।