डेरा प्रेमी राजेन्द्र इन्सां ने अब तक 39 बिछुडे लोगों
को परिजनों से मिला दिया है (Humanity)
केसरीसिंहपुर, सच कहूँ न्यूज। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए गए (Humanity,) मानवता भलाई के कार्यों पर चलते हुए उनके अनुयाई समाजहित के लिए कई कार्य कर रहे हैं। स्थानीय ब्लॉक केसरीसिंहपुर के सेवादार भी इन कार्यों के लिए दिन रात एक कर रहै है। मण्डी में घूम रहे मंदबुद्धि लोगें का ईलाज करवाकर उनके घर पहुंचाने का कार्य लगातार जारी किया हुआ है। 20 माह से लापता मानसिक रोगी के परिजनों के लिए रविवार का दिन खुशियों का पैगाम लेकर आया। एक बार फिर स्थानीय डेरा प्रेमी राजेन्द्र इन्सां एवं उसकी टीम मानसिक रोगियों के लिए वरदान साबित हुए। उनकी ओर से यह 39वां प्रयास था जिसमे वे सफल हुए और परिवार से बिछुड़े पुत्र को एक बार फिर मिला दिया ।
डेरा प्रेमी के इस पुनीत कार्य की चहुंओर हो रही सराहना
गांव नयागांव बहेरवागांछी, बिहार का रहने वाला 21 वर्षीय युवक दिपक कुमार पुत्र अकलु पंडित 18 अप्रैल 2018 से लापता था। घरवाले बहुत परेशान थे और उन्होंने बहुत तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले यह युवक केसरीसिंहपुर क्षेत्र में घूमता नजर आया। जब इस बारे डेरा सच्चा सौदा के राजेंद्र कुमार इन्सां को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने आधार कार्ड व अन्य सूत्रों से सुराग निकाला तो उसकी पहचान हो पाई।
- उस युवक के घर का ठिकाना पता लगाकर उनके बच्चों को सूचना दी गई।
- दिपक कुमार के पिता व भाई ओमप्रकाश लेने यहा पहुंचे।
- इतने समय बाद पुत्र को देखकर पिता की आखें नम हो गई व गले से लगा लिया।
- कानूनी प्रक्रिया के बाद दीपक को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया।
- परिवारजनों ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की मानवता की प्रशंसा की व धन्यवाद भी किया।
- राजेंद्र इन्सां सहित इस मानवता भलाई के कार्य में प्रेमी परविंद्र इन्सां, जयंत इन्सां व काला सिंह इन्सां आदि का भरपूर सहयोग रहा ।
पार्षद सोमनाथ नायक कहा डेरा प्रेमी राजेन्द्र इन्सां का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
- कस्बे के प्रत्येक समाजसेवी कार्यो में भी इनका खूब योगदान रहता है।
- मानव भलाई का यह पुनित कार्य है।
- जिसमे उन्होंने 39 बिछुड़े लोगों को मिलाने का कार्य कर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है।
- हम इनके इस पुनीत कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है ।
सीआई साहब सुरेंद्र पूनिया ने कहा राजेंद्र इन्सां जी का कार्य बहुत ही सराहनीय है।
- इनका धरातल पर कार्य देखकर मन बड़ा प्रसन्न हुआ।
- वास्तव में मानसिक रोगी को संभाल कर रखना और उसके बाद उसके परिवार का पता लगाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी वाला काम होता है।
- इसे बड़ी शिद्दत के साथ राजेंद्र इन्सां निभा रहे हैं। हमें सदैव इनका सहयोग रहता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।