गुमशुदा मानसिक रूप से परेशान बजुर्ग व्यक्ति का सहारा बनी साध-संगत

Missing Disabled Mentally Disturbed Elderly Person's Support Is Consistent

संगरिया।

पूज्य हजूर पिता संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणाओं का अनुसरण करते हुए ब्लॉक की साध-संगत ने शुक्रवार को एक ओर लगभग 70 वर्षीय गुमशुदा मंदबुद्वि की संभाल कर परिजनो का पता लगाने में जुट गई है। संगरिया ब्लॉक भंगीदास कृष्ण सोनी इन्सां ने बताया कि भगवानपुरा ब्लॉक के पन्नीवाला गांव के सेवादार भाई सोमा सिंह इन्सां व रमेश कुमार इन्सां को एक मानसिक रूप से परेशान व्यक्ति मिला जो नहर के किनारे बैठा अकेला ही कुछ बोले जा रहा था भूख के कारण उसका बुरा हाल था व उसके नाक पर कुछ चोट के निशान भी थे। प्रेमी भाईयों ने बजुर्ग के पास जाकर उसके बारे में पुछा तो उसने अपना नाम मान सिंह पुत्र सिमरू निवासी सुभरी तहसील रामपुर जिला सहारणपुर उतर प्रदेश जाति कहार बताया इसके अलावा उसने अपने बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी व उसे यह भी कुछ याद नहीं की वो यहां कैसे आ गया।

ऐसी हालत में प्रेमी भाईयों ने बजुर्ग व्यक्ति की सार संभाल की खाना खिलाया व उसे संगरिया के नाम चर्चा घर में लेकर आये और उसके परिजनो की तलाश करने में साध संगत का सहयोग मांगा। इस पर संगरिया की साध संगत ने उक्त भाई के ईलाज के बाद नामचर्चा घर में रहने व खाने पीने की व्यवस्था करने के बाद उसके परिजनो की तलाश के लिए लिए सोशल मीडिया के सहारे गुमशुदा व्यक्ति की फोटो वायरल की व इस संबध में पुलिस थाना व मीडिया से भी सहयोग की अपील की है। मदबुद्वि के घर का पता लगाने के लिए उत्तर प्रदेश की सेवादार कमेटियों से भी सम्पर्क किया जा रहा है। इस कार्य में मुख्य रूप से भंगीदास कृष्ण सोनी इन्सां, हरपाल सोनी इन्सां, सुभाष गोदारा इन्सां ने सहयोग किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।