Missile Attack: सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला

Damascus
Missile Attack: सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमला

दमिश्क (एजेंसी)। Missile Attack: उत्तरी सीरिया के हसाकाह प्रांत स्थित अल-शद्दादी में एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर मिसाइल हमले किये गये हैं। स्पूतनिक ने सीरियाई क्षेत्र के एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी। सूत्र ने कहा, ‘हसाकाह प्रांत के दक्षिण में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर दस मिसाइलें दागे जाने के बाद कई विस्फोट हुए। सूत्र ने बताया कि मिसाइलों ने उन बैरकों पर हमला किया, जहां अमेरिकी सैनिकों और अधिकारियों को होना था। इसके बाद बेस पर अलार्म सायरन चालू कर दिए गए। उल्लेखनीय है कि हाल के सप्ताहों में, अमेरिका ने उपकरण और कर्मियों के साथ यूफ्रेट्स नदी के पूर्वी तट पर अपने ठिकानों को मजबूत किया है। Damascus

यह भी पढ़ें:– Cricket News: इस टीम ने 1 रन पर गंवा दिए 8 विकेट, बन गया विश्व रिकॉर्ड, जानिये कैसे