सीरिया के लताकिया में मिसाइल से हमला

Syria

दमिश्क (एजेंसी)। सीरिया (Syria)के तटीय शहर लताकिया में कई स्थानों पर सोमवार को मिसाइल दागे गए, लेकिन उन मिशाइलों को हवाई सुरक्षा के जरिए अवरुद्ध और मार गिराया गया। सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी साना ने यह जानकारी दी। एजेंसी ने बताया कि मिसाइल लताकिया में राज्य तकनीकी उद्योग संस्थानों को लक्षित करके दागे गए थे।

तत्काल यह पता नहीं चल पाया है कि उन मिसाइलों को किसने दागा था। साना ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से कहा, ‘वायु रक्षा ने समुद्र की ओर से लताकिया शहर की तरफ आने वाले दुश्मनों के मिसाइलों का सामना किया और उनमें से कई को रोक दिया। सीरिया के मानवाधिकार संगठन तथा ब्रिटेन स्थित एक युद्ध निगरानी संस्था ने बताया कि सीरिया के नियंत्रण ?वाले पश्चिमी शहर में भारी विस्फोट हुए। मिसाइलों से लताकिया के पूर्वी बाहरी क्षेत्र में स्थित तकनीकी उद्योग संस्थान के गोलाबारूद भंडार को लक्षित किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।