Miss Universe Victoria Keiser: मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर ने भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसकी हो रही हर जगह चर्चा, जानें…

Miss Universe Victoria Keiser
Miss Universe Victoria Keiser: मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर ने भारत को लेकर कुछ ऐसा कह दिया जिसकी हो रही हर जगह चर्चा, जानें...

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Miss Universe Victoria Keiser: मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर ने कहा है कि भारत का वैश्विक स्तर पर फैशन उद्योग में प्रभाव बढ़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में मिस यूनिवर्स इंडिया के ताज के अनावरण के लिये यहां पहुंची वर्ष 2024 की मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,मैं पहली बार भारत आई हूं और मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है, उसे देखकर मैं खुश हूं। मैं मिस यूनिवर्स इंडिया टीम की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यहाँ आमंत्रित किया। मैं पूरी दुनिया घूम रही हूँ और वैश्विक स्तर पर फैशन उद्योग में भारत के बढ़ते प्रभाव को महसूस कर सकती हूं। मैने कुछ ही समय भारत मे बिताया है लेकिन यहाँ के लोग इतने प्यारे हैं जैसे मैं इन्हें वर्षो से जानती हूं। यहाँ आ कर मैं अपनापन महसूस कर रही हूं। Miss Universe Victoria Keiser

मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल आनंद ने आगामी मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के विषय की घोषणा करते हुए कहा, हम मिस यूनिवर्स विक्टोरिया केजर और मिस यूनिवर्स संगठन के प्रतिनिधियों को भारत में अपने साथ पाकर बहुत खुश हैं। इस साल की मिस यूनिवर्स इंडिया प्रतियोगिता किसी भी सौंदर्य प्रतियोगिता के पिछले संस्करणों से कहीं अधिक खास होने जा रही है। इस साल, 500 से अधिक छात्रों को मिस यूनिवर्स इंडिया टीम के साथ स्वयंसेवक और काम करने का मौका मिलेगा।इस वर्ष भारत के सभी राज्यो में स्टेट लेवल कंपीटिशन आयोजित होंगे और उसके बाद तमाम विजेताओं के बीच मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का चयन होगा और वो ग्लोबल मंच पर भारत का प्रतिनिधि करेंगी।

मिस यूनिवर्स इंडिया रिया सिंघा ने अपने संबोधन में कहा आज यूनिवर्स की सबसे खूबसूरत लड़की हमारे बीच है जो मेरी बेहतरीन दोस्त मिस यूनिवर्स भी है। हम इन्हें भारतीय संस्कृति विविधता, व्यंजन व यहाँ की इतिहास से रूबरू करवाएंगे। प्रेस वार्ता सम्मेलन में मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के ताज का अनावरण भी किया गया। भारतीय पेजेंट के इतिहास में ये क्राउन अब तक का सबसे महंगा क्राउन होगा। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज बेशकीमती हीरे एवं जवाहरातों से सुसज्जित होने वाला है। मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के प्रतियोगिता का आयोजन थाईलैंड में किया जायेगा। Miss Universe Victoria Keiser

यह भी पढ़ें:– Rajasthan Royals: पहले तीन मैचों में ये होंगे राजस्थान रॉयल्स के कप्तान