Crime News: युवकों ने होटल पर फायरिंग, झगड़े में बीच-बचाव करने को लेकर बवाल

Hisar News
Hisar News: घटनास्थल की फोटो

हिसार (सच कहूँ/श्याम सुन्दर सरदाना)। Hisar Crime News: हिसार में बीती रात एक होटल के बाहर शरारती तत्वों ने फायरिंग कर दी और होटल पर ईंट पत्थर बरसा दिए। युवकों द्वारा की गई फायरिंग की गोली होटल के शीशे में जा लगी और होटल के अंदर बैठा युवक बाल वाला बच गया। इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग बाहर लगे सीसीटी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए नारनौल क्षेत्र के गांव कोथकलां निवासी युवक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Hisar News

अर्बन स्टेट थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव कोथ कलां निवासी सोनू ने बताया कि वह हिसार के शीश महल के पास गली में कुबेर होटल में कर्मचारी है। रविवार की देर रात करीब 10:15 बजे बाहर से आवाज सुनाई दी तो वह अपने सहयोगी कर्मचारी के साथ ऊपर से नीचे गली में आ गए तो देखा कि गली में झगड़ा हो रहा है। जब पास जाकर देखा तो करीब आधा दर्जन युवक होटल के पास के उज्जैन होटल के दो कर्मचारी से मार पिटाई कर रहे थे। Hisar News

उन्हें छुड़ाने के लिए हमने बीच बचाव किया और दोनों को अलग-अलग कर दिया। इसके बाद मार पिटाई कर रहे युवक वहां से चले गए। उनके जाने के बाद वह भी अपने होटल में आकर बैठ गए। करीब आधे घंटे के बाद करीब दो दर्जन युवक वहां पर आए और गाली गलौच करते हुए एक युवक ने उनके होटल के ऊपर गोली चला दी। गोली होटल में लगे शीशे पर जा लगी और शीशे के पास बैठे हुए बाल बाल बच गए।

पुलिस की गाड़ी का सायरन सुनकर भागे हमलावर युवक | Hisar News

सोनू ने बताया कि जब आरोपितों का मन इससे भी नहीं भरा तो उन्होंने होटल पर ईंट पत्थर मारने शुरू कर दिए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर आरोपित युवक उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।

इसकी सूचना मिलते ही अर्बन स्टेट थाना पुलिस कुबेर होटल मॉडल टाउन हिसार पहुंची और सोनू की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात युवकों के खिलाफ के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित युवकों की पहचान के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक कर रही है।

यह भी पढ़ें:– Indian Railways: झेलम एक्सप्रेस को जालंधर कैंट पर रोका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here