Operation Garima: ऑपरेशन गरिमा के तहत स्कूल-कॉलेज छात्राओं की काउंसलिंग
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन पुलिस की ओर से बुधवार को ऑपरेशन गरिमा के तहत टाउन के व्यापार मण्डल कन्या महाविद्यालय एवं व्यापार मण्डल विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना की एएसआई गायत्री चौधरी ने छात्राओं से काउंसलिंग की। बालिकाओं को गरिमा हैल्प लाइन के संबंध में जानकारी दी। रास्ते में आते-जाते किसी मनचले की ओर से छेड़छाड़ या पीछा करने पर इसकी सूचना गरिमा हैल्प लाइन नम्बर के अलावा संबंधित पुलिस थाना, कंट्रोल रूम के नम्बर पर देने के लिए जागरूक किया। Hanumangarh News
एएसआई गायत्री चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार की ओर से ऑपरेशन गरिमा अभियान चलाया गया है। स्कूल-कॉलेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है। स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थानों का भ्रमण कर बालिकाओं से काउंसलिंग की जा रही है। शिक्षण संस्थाओं के आसपास घूमने वाले मनचलों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। Operation Garima
उन्होंने बताया कि एसपी की ओर से जंक्शन व टाउन शहर में दो-दो लड़कियों की पेट्रोलिंग गश्त लागू की गई है जो स्कूल-कॉलेजों के खुलने व छुट्टी के समय शिक्षण संस्थाओं के आसपास पेट्रोलिंग करती है। इस दौरान कोई असामाजिक तत्व मिलता है तो उसकी सूचना संबंधित थाना में दी जाती है। उस सूचना पर तुरंत कार्यवाही की जाती है। नाबालिग लड़कों से समझाइश करने के साथ उनके परिजनों को बुलाकर काउंसलिंग की जा रही है कि वे अपने बच्चों पर निगरानी रखें। Operation Garima
एएसआई गायत्री चौधरी ने उम्मीद जताई कि छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने में गरिमा आॅपरेशन बेहद कारगर साबित होगा। बच्चियां निर्भीक होकर स्कूल-कॉलेज आ-जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान 10 अगस्त से शुरू किया गया है जो 18 अगस्त से 31 अगस्त तक बढ़ाया गया है। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– दुनिया ने देखा भारत का दम, अब चाँद के साउथ पोल पर हम